Police on High Alert in Buxar Amid Operation Sindoor and Ongoing Cross-Border Tensions ऑपरेशन सिंदूर को ले जिले की पुलिस भी अलर्ट, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPolice on High Alert in Buxar Amid Operation Sindoor and Ongoing Cross-Border Tensions

ऑपरेशन सिंदूर को ले जिले की पुलिस भी अलर्ट

बक्सर में ऑपरेशन सिंदूर के चलते पुलिस ने चौकसी बरती है। शहर के ज्योति चौक पर वाहनों की जांच की गई। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में पुलिस अलर्ट है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 8 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर को ले जिले की पुलिस भी अलर्ट

पेज चार की लीड के साथ ------------ फोटो संख्सा- 16 कैप्सन- अलर्ट को लेकर शहर के ज्योति चौक पर वाहन जांच करते डीएसपी धीरज कुमार। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के कारण पाकिस्तान में मची तबाही और सीमा पर लगातार हो रही फायरिंग को ले यहां भी चौकसी बरती जा रही है। गुरुवार को जिले में विभिन्न जगहों पर पुलिस अलर्ट नजर आई। वाहनों की जांच-पड़ताल की गई। शहर के ज्योति चौक पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल करती दिखी। एसडीपीओ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर यहां भी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।

हर थाना क्षेत्र में पुलिस अलर्ट है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है। चौसा पावर प्लांट से लेकर रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस पूरी तरह चौकस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।