Water Supply Pipeline Installation to Begin Soon in Muzaffarpur Urban Development Initiatives Announced जल्द शुरू होगा 13 किलोमीटर जलापूर्ति पाइपलाइन का काम, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWater Supply Pipeline Installation to Begin Soon in Muzaffarpur Urban Development Initiatives Announced

जल्द शुरू होगा 13 किलोमीटर जलापूर्ति पाइपलाइन का काम

मुजफ्फरपुर में 13 किलोमीटर लंबे जलापूर्ति पाइप के काम की शुरुआत जल्द होने जा रही है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सड़क और नाले के निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
जल्द शुरू होगा 13 किलोमीटर जलापूर्ति पाइपलाइन का काम

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम क्षेत्र के अंतर्गत 13 किलोमीटर लंबे जलापूर्ति पाइप लगाने का काम जल्द शुरू होगा। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अलावा निगम बोर्ड से पास सड़क व नाले के निर्माण कार्य भी होंगे। गुरुवार को जनसंवाद में लोगों से मुखातिब नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने यह जानकारी दी। वार्ड संख्या 22 व 47 में ‘आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वार्ड 22 में लोगों ने सर्वाधिक राशन कार्ड से संबंधित समस्या गिनाई। साथ ही, नाले की नियमित सफाई व स्ट्रीट लाइट को चालू करने की मांग की। सीनियर डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार ने समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

मौके पर वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि के अलावा निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वार्ड 47 में नगर आयुक्त के सामने लोगों ने गर्मी के मौसम में पानी की समस्या पर चिंता जाहिर की। सड़क एवं नाले की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की खराबी, राशन कार्ड से जुड़ी समस्या व पीएम आवास योजना में लंबित मामलों का भी मुद्दा उठाया। नगर आयुक्त ने पेयजल की परेशानी के साथ ही अन्य समस्याओं के जल्दी निदान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी, सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल, सफाई प्रभारी कमल किशोर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आपका शहर आपकी बात : अगला कार्यक्रम तिथि- 9 मई, स्थान- वार्ड संख्या 7 व 43

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।