Government Initiates 20-Point Meeting to Discuss Welfare Schemes and Transparency in Implementation योजनाएं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsGovernment Initiates 20-Point Meeting to Discuss Welfare Schemes and Transparency in Implementation

योजनाएं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं

बेतिया में अजा अजजा कल्याण मंत्री जनक राम ने 20 सूत्री की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सरकार की योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर जोर दिया। बैठक में श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 9 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
योजनाएं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं

बेतिया। अजा अजजा कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम ने कहा कि हम सबका उदेश्य है कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक सुलभता के साथ पहुंचाया जाना है। इसी के निमित 20 सूत्री की बैठक होती है ताकि कहीं कुछ कमियां रह गयी हो तो, उसे दूर किया जा सके। वे गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित 20 सूत्री की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने की आवश्यकता है। योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप होना चाहिए। सड़क, पुल-पुलियां आदि के निर्माण में गुणवता का पूर्णत: अनुपालन करें।

गुणवता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की सूची को प्रदर्शित कराएं। जीएमसीएच सहित जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था करें। डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि 20 सूत्री की बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों ने उठाये गये प्रत्येक विषयों को गंभीरता से लिया जायेगा। अध्यक्ष के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाएगा।। डीएम ने बताया कि विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार रेणु देवी, सांसद सुनील कुमार, विधायक राम सिंह, उमाकांत सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, रश्मि वर्मा, विनय बिहारी, भागीरथी देवी, एमएलसी भीष्म सहनी,सौरभ कुमार, आफाक अहमद, मेयर गरिमा देवी सिकारिया सहित अन्य 20 सूत्री के सदस्य सहित डीएम दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज, डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे। श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा समेत अन्य योजनाओं पर हुई चर्चा: इस बैठक में गरीबी हटाओं, जनशक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास, ई-शासन आदि एजेन्डा से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्य प्रगति से अध्यक्ष सहित सभी 20 सूत्री सदस्यों को अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त सुमित कुमार द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से एजेंडावार विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मंत्री विधायकों ने इन मुद्दों व समस्याओं पर की चर्चा 20 सूत्री की बैठक में सांसद सुनील कुमार ने कहा कि पूर्व की बैठक में किये गये पृच्छा का सकारात्मक जवाब मिला है। उन्होंने कबीर अत्येष्टि योजना का ससमय निष्पादन, नीतीश नगर में मूलभूत सुविधाओं का विकास, मदनपुर माईस्थान एवं सोमेश्वर धाम का विकास कराने सहित अन्य बातों को रखा। इसी तरह मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग रेणु देवी, विधायक वीरेन्द्र गुप्ता, विनय बिहारी, रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी, राम सिंह, विधान पार्षद, आफाक अहमद, भीष्म सहनी, सौरभ कुमार, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव एवं शत्रुधन कुशवाहा के द्वारा भी महिला चिकित्सक, फर्जी अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई, अस्पताल में एंटी रैबीज दवा, मनरेगा, सिंचाई हेतु पानी, आइसीडीएस में क्रय समिति का गठन, चनपटिया एवं रामनगर सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर की उपलब्धता, पक्की सड़क का निर्माण, नहरों की सफाई, अतिक्रमण हटाने का मुद्दा रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।