Pondai River Bridge Approach Road Collapses Traffic Disrupted in Koirgava-Rajpur पंडई नदी पुल का एप्रोच धंसा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPondai River Bridge Approach Road Collapses Traffic Disrupted in Koirgava-Rajpur

पंडई नदी पुल का एप्रोच धंसा

नरकटियागंज के कोइरगांवा-राजपुर मुख्य सड़क पर पंडई नदी पुल का एप्रोच पथ गुरुवार को धंस गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में सुराख हो गया है और बड़े हादसे का खतरा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 9 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
पंडई नदी पुल का एप्रोच धंसा

नरकटियागंज। कोइरगांवा - राजपुर मुख्य सड़क में पंडई नदी पुल का एप्रोच पथ गुरुवार को धंस गया है। इससे सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। हालांकि अभी लोग जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे हैं। किंतु यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिक्रमपुर गांव के ग्रामीण राजू यादव, हदीश मियां, रहीम मियां, सतार मियां, शमशुद्दीन मियां, राजनीतिक पड़ित, भटुमन पड़ित, गयासुद्दीन मियां, अलाउद्दीन मियां आदि ने बताया कि इस सड़क में विक्रमपुर गांव के समीप पंडई नदी के पश्चिम छोर का एप्रोच पथ धंस गया और सड़क में सुराख हो गयी है। नीचे की मिट्टी नदी में बह गई है ।

सिर्फ सड़क का परत ही बच्चा है। उसमे भी अब सुराख हो गया है। बेतिया - नरकटियागंज मुख्य सड़क में कोईगावां चौक से पूरब की तरफ निकलकर यह सड़क राजपुर से आगे तक जाती है। यह सड़क सोनासती, बैतापुर, भेड़िहरवा, मठीया, राजपुर, बरई टोला समेत कई गांव के 50 हजार से अधिक की आबादी को प्रखंड एवं अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज से जोड़ती है। प्रति दिन परिक्षेत्र के दर्जनों बच्चे इसी रास्ते से स्कूल वाहन से नरकटियागंज पढ़ने जाते हैं। इधर, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि एप्रोच पथ धंस जाने एवं सड़क में सुराख होने को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दिया जा रहा है। जल्द ही एप्रोच पथ की मरम्मती कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।