रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने युवक के पेट में मारी दो गोलियां
दरभंगा के सूहथ गांव में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने संजय कुमार यादव पर फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। संजय को बेनीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर किया गया। पुलिस...

दरभंगा। बहेड़ा थाना क्षेत्र के सूहथ गांव में बुधवार की देर रात रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक युवक पर कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान युवक के पेट में दो गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन जख्मी को इलाज के लिए बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। घायल की पहचान सूहथ गांव निवासी रामावतार यादव के पुत्र संजय कुमार यादव (30) के रूप में की गई है।
डीएमसीएच में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से दो गोलियां निकाली हैं। पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है। इधर, डीएमसीएच में मौजूद परिजनों ने बताया कि संजय का हमलावरों से पूर्व का कोई विवाद नहीं था। घायल युवक के चचेरे भाई मोहन कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे 15-20 की संख्या में मौजूद लोगों ने प्राथमिक विद्यालय के सामने उसे घेर लिया। वे उससे शराब खरीदने के लिए पैसे की मांग करने लगे। उनके भाई संजय ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। विरोध करने पर उस पर चार-पांच राउंड फायरिंग की गई। पेट में दो गोलियां लगने से वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा। सूचना मिलने पर उसे इलाज के लिए बेनीपुर ले जाया गया। वहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उन्होंने कई लोगों का नाम बताते हुए उन पर हमला करने का आरोप लगाया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया या रंगदारी को लेकर, यह जांच में ही साफ हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।