Inspection of Community Health Center Reveals Cracks Amid Construction Completion पिपरासी में 7.60 करोड़ से बन रहे भवन में दरार, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsInspection of Community Health Center Reveals Cracks Amid Construction Completion

पिपरासी में 7.60 करोड़ से बन रहे भवन में दरार

पिपरासी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के दौरान छत और दीवारों में दरारों की शिकायत पर बीडीओ और अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, लेकिन दरारें अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 9 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
पिपरासी में 7.60 करोड़ से बन रहे भवन में दरार

पिपरासी। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सामने निर्माण के आखरी पड़ाव पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत व दीवारों में आई दरारों की शिकायत पर बीडीओ ऋषिकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी रविन्द्र कुमार मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश साहनी व उपप्रमुख रामदुलार चौहान ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर संवेदक के मुंशी से आवश्यक जानकारी भी ली। निरीक्षण के क्रम में मौके पर उपस्थित मुंशी ने बताया कि इस भवन का निर्माण मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज द्वारा कराया जा रहा है। इसकी लागत सात करोड़ 60 लाख रुपए है। जांच के क्रम में पाया गया कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।

अब केवल रंगरोगन के साथ बिजली, पानी, पर्दा, अग्नि से बचाव आदि के काम किए जा रहे है। इसमें भी रंगरोगन का काम आखरी दौर में है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक मंजिल, दो मंजिल के छतों और दीवारों को देखा तो अचंभित रह गए। स दौरान अधिकांश कमरों में दरारें दिखाई दे रही थी। कही कही दरारों को भरने के लिए कोशिश भी की गई थी, फिर भी डरते दिख रही थी। जो निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बरती गई अनियमितता को दिखा रही थी। इसको देख बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त किया। वहीं पानी की आपूर्ति के लिए लगाए जा रहे पाइप, बिजली के तार आदि की गुणवत्ता पर भी अधिकारियों ने सवाल खड़ा किए। वहीं अभी निर्माण के समय ही भवन में दरारें आ रही है तो आने वाले दिनों में इसकी स्थिति क्या होगी इसको ले लोगों के मन में तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।