Emergency Coordination Meeting Held at Shankar Temple SSB and Nepal APF Urge Public Vigilance आपात स्थिति में सबका सहयोगा जरूरी, दोनों देशों के सुरक्षा प्रहरी कर रहे जागरूक, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsEmergency Coordination Meeting Held at Shankar Temple SSB and Nepal APF Urge Public Vigilance

आपात स्थिति में सबका सहयोगा जरूरी, दोनों देशों के सुरक्षा प्रहरी कर रहे जागरूक

कन्हमां बाजार में शंकर मंदिर परिसर में एसएसबी और नेपाली एपीएफ ने आपातकाल स्थिति पर चर्चा करने के लिए बैठक आयोजित की। अधिकारियों ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने और विधि व्यवस्था बनाए रखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 9 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
आपात स्थिति में सबका सहयोगा जरूरी, दोनों देशों के सुरक्षा प्रहरी कर रहे जागरूक

परिहार। प्रखंड के कन्हमां बाजार नो मैंस लैंड पर स्थित शंकर मंदिर परिसर में एसएसबी और नेपाली एपीएफ ने गुरुवार को एक समन्वय बैठक का आयोजन कर लोगों को आपातकाल स्थिति की जानकारी दी। बैठक में एसएसबी 51वीं वाहिनी के डी समवाय कन्हमां के सहायक कमांडेंट देवेश शर्मा के साथ आठ अन्य अधिकारी व नेपाल एपीएफ के निरीक्षक डामर केसी व सात अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कई गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए। बैठक में देश के मौजूदा हालात के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीमा पर हाई अलर्ट के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने और विधि व्यवस्था बनाए रखने व आपातकालीन स्थिति में सहयोग करने की अपील की गई।

अधिकारियों ने नो मैंस लैंड पर साफ-सफाई रखने और इसे अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग की अपील की। मौजूदा परिस्थिति के मद्देनजर सूचनाओं के आदान- प्रदान को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया गया। सुरक्षा को चाक चौबंद व मजबूत करने के लिए आम जन से सहयोग की अपील की गई। थर्ड कंट्री नेशन और किसी भी बाह्य व्यक्ति के प्रति सजग एवं सचेत रहने का आग्रह किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक के बाद एसएसबी और नेपाल एपीएफ के द्वारा सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।