सभी सुलहनीय अपराधिक मामलों को ज्यादा से ज्यादा निष्पादन सुनिश्चित करें
सभी सुलहनीय अपराधिक मामलों को ज्यादा से ज्यादा निष्पादन सुनिश्चित करेंसभी सुलहनीय अपराधिक मामलों को ज्यादा से ज्यादा निष्पादन सुनिश्चित करें

प्री सिटिंग से 92 मुकदमों का हुआ निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की बैठक जहानाबाद, नगर संवाददाता राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने अपने प्रकोष्ठ में जहानाबाद एवं अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैठक में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट को कहा कि 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी सुलहनीय अपराधिक मामलों को ज्यादा से ज्यादा निष्पादन सुनिश्चित करें। अब तक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जहानाबाद की अदालत में 15, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम द्वार 11, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा 13, न्यायिक अधिकारी कुमारी डिंपी द्वारा 6, अंकित रंजन द्वारा 12, आलोक कुमार द्वारा 5 मुकदमा का निपटारा किया गया है।
अरवल जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने 17, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने 4, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अरवल ने 3, मुंशीफ सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ने 6 मामले निपटाये है। कुल 92 मामले का निष्पादन हो चुका है। लेकिन यह पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत के तुलना में काफी कम है। इसके लिए और तेजी से पहल की जाय। बैठक में सचिव रंजीत कुमार, सीजेएम कौशलेंद्र कुमार शुक्ला, न्यायिक अधिकारी अदिति कुमारी, अंकित रंजन, आलोक कुमार आदि मौजूद थे। फोटो- 08 मई अरवल- 16 कैप्शन- राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।