आंतरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चौकसी तेज
आंतरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चौकसी तेजआंतरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चौकसी तेज

एसपी के नेतृत्व में अरवल मोड़ पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान भारत - पाक तनाव के कारण वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिकोण से बरती जा रही है सतर्कता संदिग्ध चेहरे को रोककर की जा रही पूछताछ जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सूबे के एडीजी विधि - व्यवस्था के निर्देश पर आंतरिक सुरक्षा के मधेनजर जहानाबाद जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पूरे जिले में चौकसी तेज कर दी गई है। गुरुवार की शाम सात बजे के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के अरवल मोड़ पर सघन जांच अभियान चलाया गया। एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, यातायात थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और कर्मी अरवल मोड़ पर अभियान में शामिल थे।
इस दौरान एसपी के नेतृत्व में छोटे-बड़े सैकड़ो वाहनों की जांच की गई। एसपी ने खुद गाड़ियां चेक की। पुलिसकर्मियों ने रोककर वाहनों की डिक्की चेक किए। कुछ संदिग्ध चेहरों को भी रोककर उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान कई बाइक सवार भी पकड़े गए जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर चल रहे थे। इस मौके पर एसपी ने बताया कि जिले में सीमाओं से लेकर संवेदनशील संस्थाओं की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। भीड़ वाले इलाके पर विशेष नजर रखी जा रही है। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिकोण से जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले में पुलिस गश्त को रैंडमली रोटेट किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सरकारी सेवकों के अलावा आम नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वह केंद्र व राज्य मुख्यालय स्तर से मिले निर्देशों का पालन करें। आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में लोग प्रशासन का सहयोग करें। फोटो- 08 मई जेहाना- 23 कैप्शन-आंतिरक सुरक्षा को लेकर अरवल मोड़ के पास वाहन जांच करते एसपी अरविंद प्रताप सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी इनसेट चेकिंग अभियान में 87 हजार रुपये जुर्माने की हुई वसूली जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। हाल के दिनों में विधि - व्यवस्था के मधे नजर बढ़ाई गई चौकसी को लेकर विभिन्न सड़क मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान तेज किया गया है। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस के अलावा अलग-अलग थाने की पुलिस संबंधित इलाके में वाहनों की सघन जांच कर रही है। एनएच और एसएच के अलावा ग्रामीण पथों पर भी वाहनों की जांच की जा रही है। हर तरह के गाड़ियों के डिक्की को चेक किया जा रहे हैं। इसी क्रम में कई वाहन सवार यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। उनसे बतौर फाइन के रूप में 87 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। पकड़े गए लोगों में ज्यादातर बाइक सवार थे जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।