District Magistrate Resolves Public Grievance Cases Under Lok Shikayat Nivaran Adhiniyam नौ अपीलीय वादों की सुनवाई कर डीएम ने किया साथ मामलों का निष्पादन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDistrict Magistrate Resolves Public Grievance Cases Under Lok Shikayat Nivaran Adhiniyam

नौ अपीलीय वादों की सुनवाई कर डीएम ने किया साथ मामलों का निष्पादन

नौ अपीलीय वादों की सुनवाई कर डीएम ने किया साथ मामलों का निष्पादन नौ अपीलीय वादों की सुनवाई कर डीएम ने किया साथ मामलों का निष्पादन

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 9 May 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
नौ अपीलीय वादों की सुनवाई कर डीएम ने किया साथ मामलों का निष्पादन

जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। लोक शिकायत निवारण अधिनियम से संबंधित मामलों की डीएम ने सुनवाई कर अधिकांश का निष्पादन कर दिया। उनके समक्ष सुनवाई को कुल नौ अपीलीय मामले प्रस्तुत किए गए। सुनवाई के बाद उन्होने सात मामलों का निष्पादन कर दिया जबकि दो की सुनवाई के लिए अगली तिथि तय की गई। सुनवाई किए गए मामलों में एक मामला सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित था, जो राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत लंबित था। एक मामला प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोदनगंज से संबंधित था। इसी प्रकार एक सामुदायिक भवन मरम्मत और दूसरा सड़क निर्माण में अनियमितता से संबंधित था।

एक मामला अंचल अधिकारी, रतनी-फरीदपुर द्वारा गलत जमाबंदी कायम करने से जुड़ा था। इसी प्रकार एक अन्य मामला सदर अंचल अधिकारी का परिमार्जन से संबंधित था। अंचल अधिकारी, मखदुमपुर से संबंधित एक मामला दखल-कब्जा से जुड़ा था। एक मामला कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल का था, जो बिजली मीटर संस्थापन से जुड़ा था। उक्त सभी मामलों में दोनो पक्षों को सुनने के बाद उनका निष्पादन कर दिया गया। शेष बचे दो मामलों में एक मामला सदर अंचल अधिकारी से संबंधित था, जिसमें भूमि अतिक्रमण का विषय था। इसी प्रकार लंबित एक अन्य मामला नगर थाना, जहानाबाद से संबंधित था, जिसमें मालगुज़ारी रसीद प्राप्त करने में कठिनाई का मामला था। उक्त दोनों मामलों पर गहन समीक्षा उपरांत संबंधित लोक प्राधिकारों को आवश्यक कार्रवाई करने तथा अगली सुनवाई तिथि पर विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। सुनवाई के दौरान सभी संबंधित प्राधिकार एवं परिवादी मौके पर उपस्थित थे। फोटो- 08 मई अरवल- 15 कैप्शन- लोक शिकायत निवारण अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई करतीं जिलाधिकारी अलंकृता पांडे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।