सांड के हमले में घायल अधेड़ की मौत
हल्द्वानी में एक 66 वर्षीय व्यक्ति तरुण चक्रवर्ती को लावारिस सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के बाद उनकी मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। यूएस नगर के रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को सांड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में एक दिन उनका उपचार चला। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि वार्ड-3 रेलवे कॉलोनी किच्छा निवासी 66 वर्षीय तरुण चक्रवर्ती पुत्र कृष्ण चक्रवर्ती अपने घर के पास ही एक निर्माणाधीन भवन में चौकीदारी का कार्य कर रहे थे। रविवार को ड्यूटी के दौरान उन पर लावारिस सांड ने हमला कर दिया।
इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उन्हें लेकर हल्द्वानी लेकर आए। यहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।