Man Dies After Being Attacked by Stray Bull in Haldwani सांड के हमले में घायल अधेड़ की मौत, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMan Dies After Being Attacked by Stray Bull in Haldwani

सांड के हमले में घायल अधेड़ की मौत

हल्द्वानी में एक 66 वर्षीय व्यक्ति तरुण चक्रवर्ती को लावारिस सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के बाद उनकी मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 6 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
सांड के हमले में घायल अधेड़ की मौत

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। यूएस नगर के रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को सांड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में एक दिन उनका उपचार चला। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि वार्ड-3 रेलवे कॉलोनी किच्छा निवासी 66 वर्षीय तरुण चक्रवर्ती पुत्र कृष्ण चक्रवर्ती अपने घर के पास ही एक निर्माणाधीन भवन में चौकीदारी का कार्य कर रहे थे। रविवार को ड्यूटी के दौरान उन पर लावारिस सांड ने हमला कर दिया।

इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उन्हें लेकर हल्द्वानी लेकर आए। यहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।