India Connects 99 Villages to 5G in 22 Months Jyotiraditya Scindia दूरसंचार क्षेत्र में भारत ने तेजी से की प्रगति: सिंधिया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Connects 99 Villages to 5G in 22 Months Jyotiraditya Scindia

दूरसंचार क्षेत्र में भारत ने तेजी से की प्रगति: सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत ने केवल 22 महीनों में अपने 99 फीसदी गांवों को 5जी से जोड़ा है और 82 फीसदी आबादी को नेटवर्क सुविधा दी है। उन्होंने भारत की दूरसंचार यात्रा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
दूरसंचार क्षेत्र में भारत ने तेजी से की प्रगति: सिंधिया

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि भारत ने सिर्फ 22 महीनों में अपने 99 फीसदी गांवों को 5जी से जोड़ा है। इसके साथ ही, अपनी 82 फीसदी आबादी को नेटवर्क सुविधा प्रदान की है। मंगलवार को भारत टेलीकॉम- 2025 सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने भारत की दूरंसचार यात्रा, अभी तक की उपलब्धि और भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमने पूरे भारत में डिजिटल हाईवे बनाया है। यह केवल संचार सेवा नहीं, बल्कि बुनियादी ढांचे की संरचना है, जो 1.4 अरब नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, शासन और आर्थिक अवसर तक पहुंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाती है।

मंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन नवाचार, सहयोग और समावेशी विकास के ज़रिए वैश्विक कनेक्टिविटी को लेकर भारत के इरादे को दर्शाता है। जब विचार, नवाचार और इरादे एक साथ मिलकर सामंजस्य बिठाते हैं, तो वह बड़ा बदलाव लाते हैं। भारत टेलीकॉंम क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर बड़े बदलाव और अवसरों का केंद्र है। हमने 4.70 लाख टावर लगाए हैं, जो विकास के साथ दूरसंचार क्रांति का प्रतीक हैं। भारत ने 4जी और 5जी जैसी तकनीक के क्षेत्र में दुनिया के साथ कदमताल किया है। उन्होंने कहा, आज एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में भारत का दूरसंचार क्षेत्र काम कर रहा है। 1990 के दशक में मोबाइल फोन और कॉल करना महंगा था। ऐसे में सीमित मोबाइल एक्सेस से लेकर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार बनने के पीछे भारत ने खासी प्रगति की है। आज भारत दुनिया का सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराने वाला देश है। मौजूदा समय में भारत व्यापक सुधार और तकनीकी नवाचार की प्रगति को आकार दे रहे हैं। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन दूरसंचार उपकरण एवं सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) द्वारा दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सहयोग से किया जा रहा है। -------------- वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में अहम भूमिका मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने कहा कि आज भारत न केवल एक बाजार व उपभोक्ता के रूप में बल्कि विश्व स्तरीय दूरसंचार के निर्माता, भागीदार और विश्वसनीय सेवा प्रदाता के रूप में तैयार है। घरेलू विनिर्माण, निर्यात और नवाचार में नाटकीय वृद्धि की है। आज भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका रहा है। दुनिया के 15 फीसदी आईफोन का उत्पादन भारत में हो रहा है। डिजिटल संप्रभुता को मजबूत करने के लिए 6जी, सैटेलाइट ब्रॉडबैंड विस्तार और क्वांटम संचार नेटवर्क पर भारत तेजी से काम कर रहा है। ------------ 35 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल कार्यक्रम में 35 से अधिक देशों के 130 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सरकारी निकायों, निजी कंपनियों से जुड़े प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। सम्मेलन के दौरान प्रदर्शनियां, सम्मेलन सत्र, रणनीतिक नेटवर्किंग सत्र और ज्ञान-साझाकरण मंच का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से 5जी, ऑप्टिकल फाइबर, ब्रॉडबैंड ढांचा, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, आईओटी, एआई-संचालित नेटवर्क जैसे विशेषों पर चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।