जामिया में हर रविवार आयोजित होगा संडे ऑन साइकिल
- फिट इंडिया मिशन के तहत किया कार्यक्रम नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने हाल ही में फिट इंडिया मिशन के तहत ‘संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जामिया के कुलपति सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। जबकि जामिया के खेल निदेशक प्रो. नफ़ीस ने बताया कि यह कार्यक्रम हर रविवार आयोजित किया जाएगा। खेल निदेशक प्रो. नफ़ीस अहमद सहित कई डीन, शिक्षक और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। जामिया के खेल निदेशक प्रो. नफ़ीस ने बताया कि यह कार्यक्रम हर रविवार आयोजित किया जाएगा। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य शिक्षकों और कर्मचारियों में मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और गठिया जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव करना था।
साइकिल यात्रा विश्वविद्यालय के शताब्दी द्वार (गेट नंबर 13) से शुरू होकर विधि संकाय, इंजीनियरिंग संकाय होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंची और फिर वापसी करते हुए पुनः गेट नंबर 13 पर समाप्त हुई। कुलपति प्रो. आसिफ ने कहा कि साइकिल चलाना केवल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित होंगे। रजिस्ट्रार प्रो. महताब आलम रिज़वी ने इसे दिनचर्या में रोजाना 30 मिनट व्यायाम करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।