Uttarakhand University Youth Fest DJ Chetas Rocks the Stage with Non-Stop Beats युवा फेस्ट में डीजे चेतस ने मचाया धमाल, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand University Youth Fest DJ Chetas Rocks the Stage with Non-Stop Beats

युवा फेस्ट में डीजे चेतस ने मचाया धमाल

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के युवा फेस्ट के दूसरे दिन मशहूर डीजे चेतस ने छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने उनका स्वागत किया। कमरिया और शेरशाह मेशअप जैसे गानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 6 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
युवा फेस्ट में डीजे चेतस ने मचाया धमाल

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के युवा फेस्ट के दूसरे दिन मशहूर बालीवुड डीजे चेतस ने धमाल मचाया। उनकी धुनों और सतरंगी छटाओं पर देर रात तक छात्र छात्राएं थिरकते हुए नज़र आये। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने नामचीन डीजे चेतस का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किया। उसके बाद शुरू हुआ नान स्टाप गानों का दौर। मैशअप और रिमिक्स की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ ही श्रोताओं का जोश भी बढ़ता गया। ज्यों ही कमरिया कमरिया बजा तो छात्रों में मानो भूचाल आ गया। उसके बाद शेरशाह मेशअप ने माहौल बना दिया। सौदा खरा-खरा, कब कोई बात बिगड़ जाये, हाई हिल ते नाचे, अकड़ी पकड़ी, पंजाबी मुंडे, ये जवानी है दिवानी आदि एक के बाद एक नान स्टाप चले और श्रोता इतने जज्बाती हुए कि बल्लियों उछालने लगे।

अति तब हुई जब चेतस ने लाइटे बंद करवाकर मोबाइल की लाइटें जलवा दी। ऐसा लगा मानो ग्राउण्ड में सैकड़ो जुगनू एक साथ जल रहे हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संचालन समिति की उपाध्यक्षा अनुराधा जोशी, उपाध्यक्षा अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि, उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, कार्यकारी निदेशक डा. अभिषेक जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।