Indian idol 12 winner pawandeep rajan team shares health update says tough time for family he is in icu पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के बाद टीम ने जारी किया बयान; आईसीयू में हैं, परिवार के लिए कठिन समय, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIndian idol 12 winner pawandeep rajan team shares health update says tough time for family he is in icu

पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के बाद टीम ने जारी किया बयान; आईसीयू में हैं, परिवार के लिए कठिन समय

कार एक्सीडेंट में पवनदीप को कई बड़े फ्रैक्चर्स हुए हैं जिनका डॉक्टर्स ने ऑपरेशन किया। अब उनकी टीम की तरफ से हेल्थ अपडेट दिया गया है। पवनदीप फिलहाल आईसीयू में हैं और अभी उनके और ऑपरेशंस बाकी हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के बाद टीम ने जारी किया बयान; आईसीयू में हैं, परिवार के लिए कठिन समय

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। 5 मई की सुबह मुरादाबाद में उनकी कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ था। टीम ने बताया है कि पवनदीप को कई बड़े फ्रैक्चर्स आए हैं। 6 घंटे ऑपरेशन चलने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है। वह काफी दर्द में हैं और परिवार के लिए काफी मुश्किल समय रहा। वह खतरे से बाहर हैं लेकिन अभी इलाज बाकी है।

पवनदीप को आई हैं काफी चोटें

पवनदीप की टीम ने उनके इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया है। इसमें लिखा है, 'जैसा कि आप सबको पता है कि पवनदीप राजन का 5 मई की सुबह मुरादाबाद के पास बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया। वह एक इवेंट के लिए अहमदाबाद जा रहे थे, उन्हें दिल्ली से फ्लाइट लेनी थी। पहले तो पास में ही जो सुविधा मौजूद थी, वहां उनका ऑपरेशन करवाया गया। बाद में दिल्ली एनसीआर के बेहतर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उनको कई बड़े फ्रैक्चर्स और कुछ छोटी-मोटी चोटें आई हैं। कल का दिन उनके परिवार और वेल विशर्स के लिए काफी कठिन और मुश्किलभरा था।

बाकी हैं ऑपरेशन

पूरे दिन उन्हें बहुत दर्द रहा और वह बेहोश थे। हालांकि पूरा चेक करने के बाद उन्हें शाम को करीब 7 बजे ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। 6 घंटे बाद उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर्स का ऑपरेशन हुआ फिलहाल वह आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में हैं। 3-4 दिन आराम करने के बाद उनके बाकी के फ्रैक्चर्स का ऑपरेशन किया जाएगा। उनके फैन्स, परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद और सहयोग से वह एकदम ठीक हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।