Kiara Advani Met Gala Look Sparks Comparisons To Aishwarya Rai Netizens Point Out Even Their Hairstyles Are Same क्या ऐश्वर्या राय के लुक से कॉपी है कियारा आडवाणी का लुक? लोग बोले- हेयरस्टाइल भी एक-जैसा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKiara Advani Met Gala Look Sparks Comparisons To Aishwarya Rai Netizens Point Out Even Their Hairstyles Are Same

क्या ऐश्वर्या राय के लुक से कॉपी है कियारा आडवाणी का लुक? लोग बोले- हेयरस्टाइल भी एक-जैसा

कियारा आडवाणी के लुक की जहां पहले तारीफ हो रही थी, वहीं इस लुक के वायरल होने के बाद उनका लुक का ऐश्वर्या राय के कान्स लुक से कम्पैरिजन हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
क्या ऐश्वर्या राय के लुक से कॉपी है कियारा आडवाणी का लुक? लोग बोले- हेयरस्टाइल भी एक-जैसा

कियारा आडवाणी ने मेट गाला डेब्यू किया है। इस डेब्यू की खास बात यह है कि वह इस दौरान बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखी हैं। कियारा के लुक की काफी तारीफ हो रही है और सबको पसंद भी आया है। लेकिन उनके लुक की फोटोज वायरल होने के बाद उनका कम्पैरिजन ऐश्वर्या राय बच्चन से हो रहा है।

दरअसल, ऐश्वर्या ने ऐसा ही कुछ लुक 77 कान्स लुक में पहना था। ऐश्वर्या ने कॉरसेट गाउन पहना था जिसे फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया था। हालांकि इस कम्पैरिजन में लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई बोल रहा है कि ऐश्वर्या के लुक से इंस्पायर होना अच्छा है तो किसी ने लिखा कि आउटफिट के साथ-साथ बालों का स्टाइल भी एक जैसा।

कियारा का आउटफिट क्यों है खास

कियारा के आउटफिट के बारे में बता दें कि उनके गाउन को गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। उनका टाइटल है ब्रेवहार्ट्स जिसमें गोल्ड ब्रेस्टप्लेत है और हार्ट शेप का डिजाइन भी बना है जो मां के दिल से बेबी का दिल कनेक्ट करता दिखा है।

कियारा ने अपने लुक को लेकर कहा था, 'अपना मेट डाला डेब्यू करना वो भी इस समय पर, एक आर्टिस्ट और मां होने के नाते, यह काफी स्पेशल है। जब मेरी स्टाइलिस्ट अनायता ने गौरव को अप्रोच किया मेरे डिजाइन को लेकर तो उन्होंने ब्रेवहार्ट्स बनाया। यह इस ट्रांसफॉर्मेशन को दिखा रहा है जिसमें मैं जल्द आने वाली हूं।'

कियारा की फिल्में

कियारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म गेम चेंजर में नजर आई थीं जो तेलुगु फिल्म थी। वहीं उससे पहले वह बॉलीवुड फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आई थीं जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। अब कियारा फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।