Design Flaw in Delhi s U-Turn Causes Frequent Accidents Urgent Changes Needed धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच यू-टर्न के डिजाइन में खामी से सड़क हादसे हो रहे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDesign Flaw in Delhi s U-Turn Causes Frequent Accidents Urgent Changes Needed

धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच यू-टर्न के डिजाइन में खामी से सड़क हादसे हो रहे

दिल्ली के रिंग रोड पर धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच बने यू-टर्न में बड़ी खामी है। इस खामी के कारण कई सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें चार लोग अपनी जान गवा चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच यू-टर्न के डिजाइन में खामी से सड़क हादसे हो रहे

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रिंग रोड पर धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच बने यू-टर्न के डिजाइन में बड़ी खामी सामने आई है। दोनों दिशा के लिए बने यू-टर्न की दीवार सड़क पर होने के चलते आए दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान यहां चार लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर इसके डिजाइन में बदलाव करने के लिए कहा गया है। नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि रिंग रोड पर धौला कुआं से नारायणा जाने और इसके विपरीत दिशा में यू-टर्न बने हुए हैं।

रोजाना इन दोनों ही यू-टर्न का इस्तेमाल हजारों गाड़ियां करती हैं। हाल ही में उन्हें गुरु हनुमान सोसाइटी ऑफ इंडिया नामक एनजीओ की तरफ से बताया गया कि इसके डिजाइन में खामी है। इसकी वजह से यहां आए दिन सड़क हादसे होते हैं। इन सड़क हादसों में कई बार लोगों की जान गई है, जबकि अक्सर लोग इस यू-टर्न की दीवार से टकराकर घायल होते हैं। उन्होंने जब इससे संबंधित जानकारी जुटाई तो पता चला कि बीते चार महीने में ही यू-टर्न पर 13 सड़क हादसे हुए हैं। डीसीपी ने खुद मौके का मुआयना किया तो पाया कि एनजीओ की ओर से उठाया गया मुद्दा सही है। इसलिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को पत्र लिखकर डिजाइन में मौजूद खामी को दूर करने के लिए कहा है। उन्होंने सुझाव दिया है कि मुख्य सड़क पर मौजूद यू-टर्न की दीवार को तोड़ दिया जाए। यू-टर्न से 200 मीटर पहले जरसी बैरियर लगाकर एक लेन को यू-टर्न के लिए आरक्षित किया जाए ताकि आगे जाकर आसानी से वाहन मुड़ सकें। यहां पर सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण भी लगाए जाएं ताकि भविष्य में यहां सड़क हादसे न हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।