नवाबगंज में दहियावां मार्ग पर जलभराव
Gangapar News - नवाबगंज में दहियावां नवाबगंज मार्ग की हालात बेहद खराब है। जलजमाव के कारण राहगीरों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग चोटिल हो चुके हैं, और दुकानदारों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई...
नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। 24 घंटे प्रतापगढ़ जिले के साथ ही ब्लॉक होलागढ़ को जोड़ने वाले दहियावां नवाबगंज मार्ग का इन दिनों बुरा हाल है। एक दुकानदार की बदौलत यहां आए दिन जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर नाक दबाकर आगे निकलने के लिए मजबूर हैं। भीषण दुर्गंध के कारण पैदल चलने वाले लोगों व अगल बगल के दुकानदारों को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है। बच्चा यादव, महेश जायसवाल, दीपक यादव, सुभाष चंद्र समेत अन्य कई लोगों ने बताया कि जलजमाव की वजह से अब तक कई लोग चोटिल हुए हैं। दुकानदारों ने बताया कि मामले की शिकायत अफसरों से की गई लेकिन नतीजा शून्य निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।