AAP Big Challange To Delhi CM Rekha Gupta Over Shifting Chandni Chowk And Sadar Bazar Market चलिए चांदनी चौक और सदर बाजार; CM रेखा गुप्ता को AAP नेता ने क्यों दे डाली चुनौती, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsAAP Big Challange To Delhi CM Rekha Gupta Over Shifting Chandni Chowk And Sadar Bazar Market

चलिए चांदनी चौक और सदर बाजार; CM रेखा गुप्ता को AAP नेता ने क्यों दे डाली चुनौती

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, उन्होंने कहा, पिछले दिनों CM रेखा गुप्ता ने एलान किया है कि चांदनी चौक जैसी बाजारों को वहां से शिफ्ट करेंगे। इस घोषणा के बाद से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
चलिए चांदनी चौक और सदर बाजार; CM रेखा गुप्ता को AAP नेता ने क्यों दे डाली चुनौती

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में कहा था कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने भीड़भाड़ वाले बाजारों को नए स्थानों पर शिफ्ट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर में कारोबार को बढ़ावा देने और व्यापारी समुदाय को राहत देने के लिए ऐसा करना जरूरी है। इस पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी ने इसे व्यापारियों के खिलाफ भाजपा सरकार की बड़ी साजिश बताया है। आम आदमी पार्टी के नेतौ सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक चुनौती भी देदी है। उन्होंने कहा है कि मैं रेखा गुप्ता को चुनौती देता हूं कि चलिए चांदनी चौक और सदर बाजार और देखिए कि वहां हर व्यापारी सीएम रेखा गुप्ता के बयान की निंदा कर रहा है।

उन्होंने कहा, पिछले दिनों CM रेखा गुप्ता ने एलान किया है कि चांदनी चौक जैसी बाजारों को वहां से शिफ्ट करेंगे। इस घोषणा के बाद से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है

BJP के इस षड्यंत्र की शुरुआत साल 2022 में ही हो गई थी, जब व्यापारियों को मनोहर लाल खट्टर से मिलवाया गया था हमारी सरकार ने चांदनी चौक जैसी बाजार का पुनरुद्धार किया और इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ₹100 करोड़ का बजट भी बनाया था। लेकिन इनके अफसरों ने उसे जारी नहीं होने दिया।

उन्होंने कहा, साल 2022 के दौरान BJP नेता कुलदीप सिंह चहल के नेतृत्व में चाँदनी चौक, सदर बाज़ार और दरियागंज के कुछ व्यापारी हरियाणा के तत्कालीन CM मनोहर लाल खट्टर से मिले। इस दौरान खट्टर साहब ने इन व्यापारियों को कहा कि आप लोग दिल्ली छोड़कर हरियाणा में शिफ्ट हो जाइए। BJP की इस साज़िश को अरविंद केजरीवाल जी ने कामयाब नहीं होने दिया।

बता दें, प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने बाजारों में व्यापारियों को छोटी, तंग जगहों से व्यापार करने में बहुत परेशानी होती है, जहां सांस लेना भी मुश्किल है। गुप्ता ने कहा, वक्त की जरूरत है कि ऐसे सभी बाजारों को किसी नए स्थान पर स्थापित किया जाए, ताकि व्यापार को बढ़ावा और व्यापारियों को राहत दी जा सके।

भाषा से इनपुट