शंकराचार्य का बयान संदिग्ध : महंत रविंद्र पुरी
Prayagraj News - प्रयागराज में सांसद राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने के शंकराचार्य के बयान पर महंत रविंद्र पुरी ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य का बयान संदिग्ध है और यह धार्मिक परंपराओं के खिलाफ...
प्रयागराज। सांसद राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के कथित बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य का बयान संदिग्ध है। अब तक तो वो हर मामले में उनके साथ खड़े थे। दो दिन पहले राहुल गांधी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे, कहीं ऐसा तो नहीं कि यह बयान ही बनावटी हो। प्रयागराज में एक कोर्ट केस के सिलसिले में आए महंत रविंद्र पुरी ने मीडिया से कहा कि जिस प्रकार से शंकराचार्य ने राहुल गांधी का बहिष्कार किया है, ऐसे गैर धर्मों में फतवा जारी किया जाता है।
हमारे धर्म में फतवा जारी करने की परंपरा नहीं है। शंकराचार्य सनातन धर्म को समझें और इस धर्म के अनुसार ही बात करें। उन्होंने कहा कि अभी प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान ही शंकराचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे और राहुल गांधी की तारीफ कर रहे थे। अचानक यह सुर क्यों बदला है। शंकराचार्य का ऐसा बयान पूरी तरह से संदिग्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।