वजूद बचाने को प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को करनी होगी कमाई
Prayagraj News - प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भविष्य में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए आय उत्पन्न करनी होगी। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। वर्तमान में, नाइट मार्केट और फ्लोटिंग...

प्रयागराज। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भविष्य में अपना वजूद बनाए रखने के लिए कमाई करनी होगी। आत्मनिर्भर बनने के लिए अपनी परियोजनाओं से कमाई का स्रोत उत्पन्न करना होगा। नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने सोमवार को स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कंपनी का राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया। नगर निगम स्थित प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभा कक्ष में नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत राजस्व पैदा करने वाली परियोजनाओं के बारे में पूछताछ की। कंपनी के अधिकारियों ने वर्तमान में जिन परियोजनाओं से राजस्व प्राप्त हो रहा है, उनकी जानकारी दी।
नगर आयुक्त ने संभावित स्रोतों से कमाई शुरू करने का निर्देश दिया। बैठक के बाद प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि अभी कमला नेहरू रोड स्थित नाइट मार्केट आजाद पार्क में लेजर शो और बस शेल्टर पर विज्ञापन से राजस्व प्राप्त हो रहा है। महाकुम्भ के पहले शुरू हुए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से भी राजस्व प्राप्त होगा। वाहनों के ई चालान से वसूल की जाने वाली राशि का हिस्सा भी कंपनी को मिलना है। इसके लिए शासन से स्वीकृति का इंतजार है। अधिकारी के अनुसार केंद्र या प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अब नई परियोजना मिलने की संभावना नहीं है। मध्य प्रदेश व अन्य शहरों को स्मार्ट बनाने वाली कंपनियां धीरे-धीरे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।