social media site befriending Safaruddin Khan raped girl blackmalied photos videos Dehradun सोशल मीडिया साइट से दोस्ती कर सफरुद्दीन खान का डर्टी गेम, देहरादून में रेप के बाद लड़की की फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़social media site befriending Safaruddin Khan raped girl blackmalied photos videos Dehradun

सोशल मीडिया साइट से दोस्ती कर सफरुद्दीन खान का डर्टी गेम, देहरादून में रेप के बाद लड़की की फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल

पीड़िता ने दूरी बनाई तो आरोपी ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि फिर बीते 13 फरवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल में मिलने बुलाया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया साइट से दोस्ती कर सफरुद्दीन खान का डर्टी गेम, देहरादून में  रेप के बाद लड़की की फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल

सोशल मीडिया साइट के जरिये मिले लड़के के खिलाफ लड़की ने रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में देहरादून में केस दर्ज कराया है। बिहार निवासी आरोपी युवक विदेश में नौकरी करता है। पीड़िता सहसपुर क्षेत्र की निवासी है। मुकदमा देहरादून शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है। पीड़ित लड़की ने तहरीर में बताया कि सोशल मीडिया साइट पर मिले सफरुद्दीन खान पुत्र सफी उल्ला खान निवासी बथना, बीजधरी थाना केसरिया, पूर्वी चंपारण विहार से बातचीत होने लगी।

पीड़िता को पता लगा कि आरोपी सऊदी में नौकरी करता है, वहां से भारत आया तो पीड़िता को 22 दिसंबर 2022 को देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल में मिलने बुलाया। आरोप है कि इस दौरान झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने धोखे से पीड़िता के साथ निजी संबंधों के फोटो और वीडियो बना लिए।

इस घटना के बाद पीड़िता ने दूरी बनाई तो आरोपी ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि फिर बीते 13 फरवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल में मिलने बुलाया। झांसा दिया कि उसकी सारी अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट कर देगा। आरोप है कि इस दौरान भी शारीरिक संबंध बनाए और जो कहा वह सब डिलीट नहीं किया।

इसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर शादी का दबाव बनाया। परेशान होकर पीड़िता ने अपना फोन नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की सामान्य फोटो डाली और इसके बाद अश्लील फोटो डालने की धमकी दी। तब जाकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सहसपुर थाने में तहरीर दी।

घटनाक्रम देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र का है। इसलिए मामले को कोतवाली पुलिस को भेजा गया। शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।