Who will become India Test captain after Rohit Sharma Retirement four Strong contenders including Jasprit Bumrah रोहित शर्मा ने चौंकाया पर अब कौन बनेगा टेस्ट कप्तान? दावेदारों में 25 और 27 साल के प्लेयर भी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who will become India Test captain after Rohit Sharma Retirement four Strong contenders including Jasprit Bumrah

रोहित शर्मा ने चौंकाया पर अब कौन बनेगा टेस्ट कप्तान? दावेदारों में 25 और 27 साल के प्लेयर भी

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरत में डाल दिया है। जानिए, रोहित के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के प्रबल दावेदार कौन-कौन हैं?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा ने चौंकाया पर अब कौन बनेगा टेस्ट कप्तान? दावेदारों में 25 और 27 साल के प्लेयर भी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (7 अप्रैल) को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने वाले रोहित अब भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलेंगे। टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित होगी। ऐसे में नए कप्तान को लेकर अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया है। रोहित के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के चार मजबूत दावेदार हैं। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली लिस्ट में नहीं हैं। कोहली को अगर फिर से कप्तानी की पेशकश हुई तो वह शायद राजी ना हों। उन्होंने 2022 में टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ी थी। कोहली ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने जिंदगी में खुश रहने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

जसप्रीत बुमराह

31 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। उन्होंने कई मौकों पर नेतृत्व करते हुए छाप छोड़ी है। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले और आखिरी टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। उन्होंने पहले मैच में 72 रन देकर 8 विकेट लेकर भारत को 295 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हालांकि, बुमराह सिडनी में आखिरी टेस्ट में चोट लगने के कारण पूरा मैच नहीं खेल सके थे। बुमराह के साथ फिटनेस का मसला रहा है। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में बतौर कप्तान डेब्यू किया था। वह फिलहाल टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं।

ये भी पढ़ें:बुमराह ने तुषार को दी करियर की सबसे बड़ी सीख, बैटर से निपटने का तरीका बताया

शुभमन गिल

स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम की कमान मिल सकती है। उन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद से ही कप्तानी का अच्छा अनुभव हासिल किया है। वह पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। भारत ने यह सीरीज 4-1 से सीरीज जीती थी। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अरुणाचल और हैदराबाद के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब का नेतृत्व किया। वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की कप्तानी कर रहे हैं। वह वनडे टीम के उपकप्तान हैं। गिल ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें:कोई गार्डन में घूमेगा तो...टेस्ट में बेस्ट के लिए याद आएंगे हिटमैन, कोहली भी फैन

केएल राहुल

केएल राहुल भी दावेदारों की लिस्ट में हैं। वह तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से दो में जीत मिली। उनकी 2021-22 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे टेस्ट के दौरान कोहली की जगह कमान संभाली थी। इसके बाद, उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर भी भारत की अगुआई की। राहुल ने हाल ही में टेस्ट में अपनी लय हासिल की है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ अहम पारियां खेलीं। अगर 33 वर्षीय बल्लेबाज को कप्तानी मिलती है तो उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित ने सिराज को क्यों दी हीरे की अंगूठी? BCCI ने शेयर किया स्पेशल वीडियो

ऋषभ पंत

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के दावेदारों में शामिल हैं। पंत ने 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। वह पिछले आठ सालों से राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा हैं। वह जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों में भारत की बागडोर संभाल चुके हैं। 27 वर्षीय पंत ने 54 से अधिक आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। वह फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पिछले साल कहा था कि पंत भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के उपयुक्त उत्तराधिकारी होंगे।