Who conceded Most sixes in IPL 2025 So Far Rashid Khan Khaleel Ahmed Matheesha Pathirana Yuzvendra Chahal in the list IPL में अब तक किस गेंदबाज ने कितने छक्के खाए? देखिए टॉप 5 लिस्ट, स्टार स्पिनर ने कटाई नाक
Hindi NewsफोटोखेलIPL में अब तक किस गेंदबाज ने कितने छक्के खाए? देखिए टॉप 5 लिस्ट, स्टार स्पिनर ने कटाई नाक

IPL में अब तक किस गेंदबाज ने कितने छक्के खाए? देखिए टॉप 5 लिस्ट, स्टार स्पिनर ने कटाई नाक

आईपीएल 2025 में अब तक 57 मैच हो चुके हैं। चलिए, आपको उन पांच गेंदबाजों का नाम बताते हैं, जो जारी सीजन में सबसे ज्यादा छक्के का चुके हैं। लिस्ट में तीन भारतीय गेंदबाज शामिल हैं।

Md.Akram Thu, 8 May 2025 04:48 PM
1/5

राशिद खान

गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने नाक कटा रखी है। वह मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज हैं। अफगानिस्तान के राशिद के खिलाफ 11 मैचों में 25 सिक्स लग चुके हैं।

2/5

खलील अहमद

सूची में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा खलील ने 12 मुकाबलों में 24 छक्के खाए हैं। सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

3/5

मथीशा पथिराना

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के खिलाफ 10 मैचों में 22 सिक्स लगे हैं। पथिराना सीसके का हिस्सा हैं। वह मौजूदा सीजन में कुछ खास धमाल नहीं मचा सके हैं।

4/5

रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर रवि बिश्नोई फेहरिस्त में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में अभी तक 20 छक्के छाए हैं। एलएसजी भी प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है।

5/5

युजवेंद्र चहल

लिस्ट में पांचवें नंबर पर अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। उनके खिलाफ 11 मैचों में 19 लग चुके हैं। चहल पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा है, जो प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार है।