गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने नाक कटा रखी है। वह मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज हैं। अफगानिस्तान के राशिद के खिलाफ 11 मैचों में 25 सिक्स लग चुके हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा खलील ने 12 मुकाबलों में 24 छक्के खाए हैं। सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के खिलाफ 10 मैचों में 22 सिक्स लगे हैं। पथिराना सीसके का हिस्सा हैं। वह मौजूदा सीजन में कुछ खास धमाल नहीं मचा सके हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर रवि बिश्नोई फेहरिस्त में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में अभी तक 20 छक्के छाए हैं। एलएसजी भी प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है।
लिस्ट में पांचवें नंबर पर अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। उनके खिलाफ 11 मैचों में 19 लग चुके हैं। चहल पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा है, जो प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार है।