आनंद विहार सहित नौ ट्रेनें देरी से आईं
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में मंगलवार को मां बेल्हा देवी धाम पर नौ ट्रेनें विलंब से पहुंचीं, जिससे गर्मी में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाराणसी से विभिन्न गंतव्यों की ट्रेनें एक से 13 घंटे तक देरी से...
प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर मंगलवार को नौ ट्रेन विलंब से पहुंचीं। गर्मी में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री परेशान नजर आए। वाराणसी कैंट से चलकर कटड़ा को जाने वाली स्पेशल करीब एक घंटे, वाराणसी कैंट से नई दिल्ली को जाने वाली आनंद विहार टर्मिनल 13 घंटे, वाराणसी से नई दिल्ली को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, वाराणसी से देहरादून को जाने वाली जनता एक्सप्रेस एक घंटे देरी से आई। वहीं, देहरादून से वाराणसी कैंट जाने वाली जनता एक्सप्रेस करीब 30 मिनट, अर्चना एक्सप्रेस दो घंटे, वाराणसी- चंडीगढ़ स्पेशल दो घंटे, दिल्ली-वाराणसी स्पेशल तीन घंटे, पीआरएल पैसेंजर एक घंटे, दिल्ली-वाराणसी समर स्पेशल दो घंटे विलंब से मंगलवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।