शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने लगाए आरोप
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रौतेला ने कॉलेज प्रशासन पर बैठक की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी अखबारों से मिली, जबकि...

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रौतेला ने कॉलेज प्रशासन पर बैठक की सूचना नहीं देने और लापरवाही का आरोप लगाया है। रौतेला ने कहा कि सोमवार को कॉलेज सभागार में हुई शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक की जानकारी उन्हें अखबारों के माध्यम से मंगलवार को मिली। उन्होंने सवाल उठाया कि कॉलेज प्रशासन उन्हें बैठक में बुलाना कैसे भूल गया और कोई लिखित सूचना क्यों नहीं दी गई? रौतेला ने कहा कि वह कॉलेज के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन को सहयोग देने को तैयार हैं। लेकिन अध्यक्ष निर्वाचित होने के छह महीने बाद भी प्रशासन ने उन्हें औपचारिक रूप से नहीं बुलाया।
इधर प्राचार्य डॉ.एनएस बनकोटी ने बताया कि बैठक की सूचना प्राध्यापकों की ओर से दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।