CUSB Hosts Placement Drive for PG Students with IB Global Academy कैंपस प्लेसमेंट में छह विद्यार्थियों का चयन, शुरुआती पैकेज चार लाख, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCUSB Hosts Placement Drive for PG Students with IB Global Academy

कैंपस प्लेसमेंट में छह विद्यार्थियों का चयन, शुरुआती पैकेज चार लाख

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में आईबी ग्लोबल एकेडमी द्वारा पोस्टग्रेजुएट फाइनल ईयर छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। छह छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 4 May 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
कैंपस प्लेसमेंट में छह विद्यार्थियों का चयन, शुरुआती पैकेज चार लाख

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में दिल्ली और एनसीआर स्तिथ बहुराष्ट्रीय आईबी ग्लोबल एकेडमी (गुरुग्राम) ने विभिन्न पोस्टग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रमों के फाइनल सेमेस्टर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव इस वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले स्नातकोत्तर (पीजी) फाइनल ईयर के छात्रों के लिए आयोजित किया गया। सीयूएसबी के पीआरओ सह प्लेसमेंट अधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, डेटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस एवं एनवायर्नमेंटल साइंस के करीब 100 छात्र - छात्राएं शामिल हुए। आईपी ग्लोबल एकेडमी की हायरिंग टीम में शाहबाज शिराजी (संस्थापक पार्टनर), साहिर खान (संस्थापक निदेशक), मोहम्मद सोहराब खान (एचआर सलाहकार) और इमरान अहमद (शैक्षणिक समन्वयक) शामिल थे।

टेस्ट और इंटरव्यू के बाद छह छात्रों क्रमशः कल्याणी सिंह (बायोटेक्नोलॉजी), गोविंदा शर्मा (अर्थशास्त्र), धनश्री एस (अंग्रेजी), सुरभि कुमारी (अंग्रेजी), तृप्ति सुमन (पर्यावरण विज्ञान) और विकास कुमार पंडित (सांख्यिकी) को नौकरी की पेशकश की गई है। जबकि छह अन्य छात्र प्रतीक्षा सूची में हैं। यदि अंतिम रूप से चयनित सूची में से कोई भी छात्र प्रस्ताव वापस ले लेता है तो प्रतीक्षा सूची वाले छात्रों को नौकरी की पेशकश की जाएगी।अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष करीब 4 लाख रुपये के शुरुआती पैकेज के साथ अन्य अतिरिक्त लाभों के साथ फैकल्टी के पद पर नौकरी की पेशकश की जाएगी। चयनित छात्रों को संभवतः जुलाई - अगस्त 2025 तक गुरुग्राम स्थित हेड ऑफिस में ज्वाइन करना होगा जहां उन्हें ट्रेनिंग देकर सम्बंधित विषय के फैकल्टी के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।