शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में मेधावियों का हुआ सम्मान
Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता राजकीय माध्यमिक विद्यालय सरैया भरथी में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया

सुलतानपुर, संवाददाता राजकीय माध्यमिक विद्यालय सरैया भरथी में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां सीएमसी के सदस्यों का चुनाव किया गया। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम प्रथम, तृतीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले मेधावियों को प्रधानाचार्य की ओर से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य संगीता ने बताया कि संगोष्टी में यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्र नितिन कुमार मौर्य 92,33 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर रही लक्ष्मी प्रजापति 86.33 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रतन माला 86.66 को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। अभिभावक संघ के अध्यक्ष रोहित यादव, एसएम डीसी के सदस्य आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
यहां पर वंदना यादव, पूर्व प्रधान परमात्मा यादव, अंकिता द्विवेदी, विजय लक्ष्मी यादव, शाहरुख खान, निशा मिश्रा, भगवान बक्श यादव, अरविंद , शेर बहादुर यादव, सरोज तिवारी उर्मिला यादव, प्रमिला यादव, ज्योत्सना श्रीवास्तव व अनूप तिवारी आदि रहे। टापटेन मेधावियों को दी गई ट्राफी अखंडनगर। क्षेत्र के श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनपद के टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी एवं अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह, प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह, उप प्रधानाचार्य डॉ आनंद प्रकाश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।