Narendra Modi minister Giriraj lashed out at Lalu Tejaswi and Congress on reservation caste census धन्य हैं नरेंद्र मोदी जिन्होंने वर्षों का पाप..., लालू-कांग्रेस पर बरसे गिरिराज; तेजस्वी को भी धो डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNarendra Modi minister Giriraj lashed out at Lalu Tejaswi and Congress on reservation caste census

धन्य हैं नरेंद्र मोदी जिन्होंने वर्षों का पाप..., लालू-कांग्रेस पर बरसे गिरिराज; तेजस्वी को भी धो डाला

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव और कांग्रेस ने मिलकर आरक्षण को दबाया। जब नरेंद्र मोदी पावर में आए तो ओबीसी, ईबीसी, एससी और एसटी समाज को समृद्ध बनाने के लिए कानून बनाया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 1 May 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
धन्य हैं नरेंद्र मोदी जिन्होंने वर्षों का पाप..., लालू-कांग्रेस पर बरसे गिरिराज; तेजस्वी को भी धो डाला

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश भर में जातीय जनगणना कराने का एलान कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद क्रेडिट लूटने की होड़ मची है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद पर बड़ा हमला किया है। कहा है कि नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और लालू के वर्षों के पाप को धोने का काम किया। गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटाखा चलाने पर भी तंज कसा।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद ने गुरुवार को कहा कि लालू यादव और कांग्रेस ने मिलकर आरक्षण को दबाया। जब नरेंद्र मोदी पावर में आए तो ओबीसी, ईबीसी, एससी और एसटी समाज को समृद्ध बनाने के लिए कानून बनाया। सांसद ने कहा कि यही लालू यादव हैं जो कांग्रेस के पल्लू पले। इन लोगों ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया। धन्य हैं नरेंद्र मोदी जिन्होंने इनके वर्षों के पाप के एक बारगी धो दिया।

ये भी पढ़ें:मोदी ने पूरी की जाति गणना की मांग, विपक्ष ले रहा क्रेडिट; सबके अपने-अपने दावे

जातीय जनगणना के केंद्र सरकार के फैसले पर तेजस्वी के पटाखा फोड़ने पर केंद्रीय मंत्री ने बड़ा हमला किया। कहा कि पटाखा नहीं फोड़ेंगे तो और क्या करेंगे। और तो कुछ कर नहीं सकते। ये नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने कानून के तहत ओबीसी समाज को मजबूत किया। उन्होंने सवर्ण समाज के गरीब तबके के लिए दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वे करते भी हैं। क्रेडिट लेने से पहले लालू यादव और तेजस्वी कोर्ट में जाकर उठक बैठक लगाएं।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का जाति जनगणना का फैसला, जानिए किसने क्या कहा?

गिरिराज सिंह ने जातीय जनगणना पर राहुल गांधी पर भी वार किया। उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी इसका क्रेडिट ले रहे हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपने मुंह मिया मिट्ठु बन रहे हैं।कांग्रेस ने सामाजिक आरक्षण, सामाजिक समरसता का विरोध किया। नेहरू जी ने काका कालेलकर रिपोर्ट को वापस ले लिया। इंदिरा जी ने भी उसपर कोई काम नहीं किया। राजीव गांधी ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाला तब लालू उनके साथ थे।