RJD MLA Ritlal Yadav jail changed shifted from Beur Patna to Bhagalpur आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का जेल बदला, पटना के बेऊर से भागलपुर शिफ्ट किया गया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRJD MLA Ritlal Yadav jail changed shifted from Beur Patna to Bhagalpur

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का जेल बदला, पटना के बेऊर से भागलपुर शिफ्ट किया गया

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का जेल बदल दिया गया है। रंगदारी मामले में पटना के बेऊर जेल में बंद बाहुबली विधायक को भागलपुर कारागार में शिफ्ट कर दिया गया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 1 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का जेल बदला, पटना के बेऊर से भागलपुर शिफ्ट किया गया

पटना के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रीतलाल यादव का जेल बदला गया है। उन्हें बेऊर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पर एक बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप है। पिछले दिनों उन्हें अदालत में सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल रीतलाल के जेल शिफ्टिंग की वजह नहीं बताई गई है। माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई, भगीना समेत अन्य लोगों के साथ दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था। वे बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने उससे पहले रीतलाल यादव को पकड़ने के लिए उनके आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।

सरेंडर करने के बाद अदालत ने रीतलाल यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जेल जाने से पहले विधायक ने अपनी जान पर खतरा होने का दावा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि जेल से कोर्ट आने-जाने के दौरान उनकी हत्या हो सकती है। आरजेडी विधायक ने बिल्डर के साथ ही पुलिस पर भी साजिश रचने का आरोप लगाया था। अब रीतलाल का जेल ट्रांसफर कर दिया गया है, जिससे सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें:सरेंडर के बाद राजद विधायक रीतलाल यादव का दावा- मुझे मारने के लिए AK-47 दिया

रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से रीतलाल यादव को बेऊर से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा बेऊर जेल से रीतलाल द्वारा आपराधिक गतिविधियों का नेटवर्क भी आसानी से चला सकने की आशंका है, जिसे देखते हुए उन्हें दूसरी जेल में भेजा गया है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।