नेहा सिंह राठौर और माद्री काकोटी की मुश्किलें बढ़ीं, देशद्रोह केस में जांच तेज, कवि अभय का बयान दर्ज
जांच में साइबर क्राइम सेल को भी लगाया गया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि नेहा राठौर के एक्स फालोअर और उनके हैंडल से जुड़े पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हैंडलर्स का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है। पहलगाम हमले को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट और री-पोस्ट की स्कैनिंग भी की जा रही है।

लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर और एलयू की शिक्षिका माद्री काकोटी के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मुकदमे की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने नेहा के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के संबंध में वादी और कवि अभय प्रताप सिंह के बयान दर्ज कर लिए हैं। उनसे एक्स पोस्ट का स्क्रिन शॉट और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। उधर, हसनगंज पुलिस एलयू की शिक्षिका माद्री काकोटी के खिलाफ भी साक्ष्य जुटा रही है।
जांच में साइबर क्राइम सेल को भी लगाया गया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि नेहा राठौर के एक्स फालोअर और उनके हैंडल से जुड़े पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हैंडलर्स का भी ब्योरा जटाया जा रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट और री-पोस्ट आदि की स्कैनिंग भी की जा रही है। साइबर क्राइम सेल पूर्व में पोस्ट में इस हैंडल से कितने पोस्ट किए गए? कौन कौन से डिलीट किए गए? इन सब का ब्योरा जुटा रही है। नेहा की पोस्ट का पाकिस्तान के किन-किन हैंडल से साक्षा किया गया है? इन सब बिंदुओं की तफ्तीश की जा रही है। इस संबध में कवि अभय प्रताप सिंह का बयान दर्ज कर लिया गया है। अब नेहा सिंह राठौर को बयान दर्ज कराने से लिए नोटिस जारी करने की तैयारी है।
उधर, एलयू शिक्षिका माद्री काकोटी द्वारा एक्स पर पहलगाम हमले को लेकर की गई पोस्ट के संबंध में एक्स से अकाउंट और री-पोस्ट करने वालों की डिटेल मांगी है। इसके साथ ही वादी व एबीवीपी के महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ला से पोस्ट का स्क्रिन शॉट और अन्य डिटेल मांगी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं।
समर्थन में जन संस्कृति मंच
जन संस्कृति मंच (जसम) ने डॉ. मद्री काकोटी के खिलाफ जारी नोटिस और एफआईआर तथा प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर केस दर्ज करने की निंदा की है। जसम ने केनिरस्त करने की मांग के साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। जसम यूपी के कार्यकारी अध्यक्ष कौशल किशोर ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने असहमति की आवाजों पर हमला बोला है। भाकपा (माले) ने भी डॉ. माद्री और लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की निंदा करते हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग की। पार्टी के जिला प्रभारी रामेश सिंह सेंगर ने सरकार से घटना की जांच करवा कर जवाबदेही की मांग की।