एसएसजे विवि में 15 मई से होंगी मुख्य परीक्षाएं
एसएसजे विवि ने सम सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी जारी की है। परीक्षाएं 15 मई से शुरू होंगी, जिसमें 29 हजार छात्र शामिल होंगे। स्नातकोत्तर और स्नातक के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं...

एसएसजे विवि की ओर से सम सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी गई है। विवि में 15 मई से मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी। कुल 29 हजार छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। एसएसजे विवि के अधीन अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के कॉलेज व परिसर आते हैं। विश्वविद्यालय इस सत्र की सम सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा हुआ है। स्नातक द्वितीय और चतुर्थ व स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ के छात्रों के परीक्षा फॉर्म भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से भर लिए गए हैं। वहीं, विवि की ओर से इन कक्षाओं की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। विवि की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार, परीक्षाएं 15 मई से शुरू होंगी। स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मई से पांच जून, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की 16 मई से चार जून, स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की 15 मई से 11 जून और स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मई से 12 जून तक चलेंगी। छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर परीक्षा की समय सारिणी देख सकते हैं। विवि प्रशासन के अनुसार, जल्द ही स्नातक पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी जाएगी।
विवि की ओर से स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी गई है। छात्र-छात्राएं विवि की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से समय सारिणी देख सकते हैं।
- डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक एसएसजे विवि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।