शहीद पर्यटकों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च
Bahraich News - बहराइच के मिहींपुरवा कस्बे में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया और शहीदों को...

बहराइच, संवाददाता। पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में मिहींपुरवा कस्बे में मंगलवार को एक मौन एवं गरिमामय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह आयोजन बेसिक शिक्षा परिवार मिहींपुरवा की ओर से किया गया। सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और आतंकवादी घटना की निंदा करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा परिसर से कैंडल मार्च के साथ हुई। कल मार्च का नेतृत्व वरिष्ठ शिक्षक सगीर अंसारी ने किया। गल्ला मंडी पहुंचकर सभी शिक्षको ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की। सगीर अंसारी, चंद्रेश कुमार राजभर, सुनील कुमार दुबे, सर्वेश वर्मा, आसिफ खान, गौरव दुबे, हरिओम वर्मा, नागेंद्र भक्त, वीरेंद्र सिंह मौर्य, हरिहर दत्त तिवारी, आदित्य, नागेंद्र यादव, अजय शुक्ला, विनय पांडेय, अंकित निगम, कुलश्रेष्ठ शर्मा, राकेश यादव, ओंकार नाथ टाइगर, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, संजय सिंह, विश्वनाथ वर्मा, शेषनाथ मौर्य, अमित मिश्रा, दीपक शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, सुजीत गुप्ता, प्रमोद विश्वकर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।