OnePlus के फोन का जलवा, बैटरी के मामले में नंबर 1, पीछे छूटे ऐपल, सैमसंग और गूगल के डिवाइस
वनप्लस 13T ने बैटरी टेस्ट में शाओमी 15 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, आईफोन 16 प्रो मैक्स औप पिक्सल 9 प्रो XL को पीछे छोड़ दिया है। इस टेस्ट में सबसे पहले गूगल का फोन डेड हुआ। आइए जानते हैं डीटेल।

OnePlus 13T ने बैटरी टेस्ट में प्रीमियम फोन्स को पीछे छोड़ दिया है। यूट्यूबर टेक ड्रॉइडर ने शाओमी 15 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, आईफोन 16 प्रो मैक्स, पिक्सल 9 प्रो XL के साथ वनप्लस 13T की बैटरी परफॉर्मेंस को टेस्ट किया। इस बैटरी टेस्ट में वनप्लस 13 को भी शामिल किया गया था। यूट्यूबर के इस टेस्ट में 6260mAh की बैटरी वाला वनप्लस 13T बैटरी लाइफ के मामले में सभी डिवाइसेज से आगे रहा। आइए जानते हैं डीटेल।
सबसे पहले डेड हुआ यह फोन
टेस्ट में गूगल पिक्सल सबसे कम बैटरी पर्सेंटेज और सबसे अधिक टेंप्रेचर दिखाते हुए सबसे पहले डेड हो गया। दूसरे नंबर पर सैमसंग का प्रीमियम फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा रहा, जो वनप्लस 13 से 14 मिनट पहले बंद हो गया। शाओमी 15 प्रो गैलेक्सी S25 अल्ट्रा से 19 मिनट ज्यादा चला, लेकिन आईफोन 16 प्रो मैक्स से 6 मिनट पहले इसकी बैटरी खत्म हो गई। इस टेस्ट में वनप्लस 13T बाकी डिवाइसेज से 32 तक मिनट ज्यादा चला, जिससे इसे बैटरी के मामले में एक पावरफुल डिवाइस कहा जा सकता है।
स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर काम करने वाले चार फोन
टेस्ट में यूट्यूबर ने जिन 6 डिवाइसेज को शामिल किया था, उनमें चार स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर काम करते हैं। वहीं, आईफोन 16 प्रो मैक्स A18 प्रो और गूगल पिक्सल 9 प्रो XL Tensor G4 प्रोसेसर से लैस हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हर चिपसेट की पावर इफीशिएंसी अलग होती है। डिवाइसेज का डिस्प्ले साइज और रेजॉलूशन भी अलग-अलग होता है। हालांकि, इन सबके बावजूद भी इस टेस्ट में इन डिवाइसेज की बैटरी लाइफ रिजल्ट से इनके रियल-वर्ल्ड परफॉर्मेंस का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
वनप्लस 13T के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 13T स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। भारत में यह फोन जल्द ही वनप्लस 13s के नाम से एंट्री करेगा। फोन में कंपनी 6.32 इंच का 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है। फोन की बैटरी 6260mAh की है, जो 80 वॉट की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।