आ रहा है 200MP कैमरा वाला धांसू फोन, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा; स्पेसिफिकेशंस लीक Honor 400 Pro with 200MP camera and 50MP selfie camera to launch soon Here are the details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor 400 Pro with 200MP camera and 50MP selfie camera to launch soon Here are the details

आ रहा है 200MP कैमरा वाला धांसू फोन, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा; स्पेसिफिकेशंस लीक

ऑनर की ओर से पावरफुल 200MP AI कैमरा वाला फोन Honor 400 Pro जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
आ रहा है 200MP कैमरा वाला धांसू फोन, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा; स्पेसिफिकेशंस लीक

स्मार्टफोन की दुनिया में Honor ने अपनी नई Honor 400 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। यह सीरीज 22 मई, 2025 को ग्लोबली लॉन्च होगी और इसे मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस सीरीज का प्रो वर्जन यानी Honor 400 Pro अपने कैमरा फीचर को लेकर हाइलाइट किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस फोन में 200 मेगापिक्सल का पावरफुल AI कैमरा देखने को मिलेगा।

Honor की ओर से जारी किए गए नए टीजर वीडियो में यह साफ हो गया है कि Honor 400 Pro में 200MP का प्राइमरी AI कैमरा दिया जाएगा। यह एक बड़ा अपग्रेड है क्योंकि पिछली Honor 300 सीरीज में सिर्फ 50MP कैमरा ही था। नया कैमरा ना सिर्फ ज्यादा डिटेल कैप्चर करेगा, बल्कि AI टेक्नोलॉजी की मदद से फोटो की क्वॉलिटी भी शानदार होगी।

 

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन में धमाका होने से गई बच्ची की जान, चूके तो आप बन सकते हैं शिकार

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है, जो खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स और व्लॉगर्स को पसंद आएगा।

ऐसे होंगे Honor 400 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Honor 400 Pro के अन्य संभावित फीचर्स पर नजर डालें तो यह फोन 6.7 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000nits की पीक ब्राइटनेस होने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है जो इसे फास्ट और स्मूद ऑपरेशन में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें:नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में आ जाएंगे ये टॉप स्मार्टफोन्स

यह फोन 8GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5300mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसका मतलब है कि फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज होकर लंबे समय तक चल सकता है।

Honor 400 सीरीज में Honor 400 और Honor 400 Pro दो मॉडल शामिल हो सकते हैं। जहां Honor 400 में डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, वहीं Pro वर्जन ट्रिपल कैमरा और ज्यादा पावरफुल फीचर्स के साथ आएगा। दोनों ही फोन्स को मिड-रेंज बजट में पेश किया जाएगा लेकिन इनमें मिलने वाले फीचर्स फ्लैगशिप लेवल के होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।