मेरठ : कांवड़ मार्ग हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, तीसरा गंभीर
Meerut News - रोहटा में कांवड़ मार्ग पर शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। मोनू और दिनेश बाइक से हरिद्वार जा रहे थे, जब उनका बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।...
रोहटा। कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर शुक्रवार देर रात एक बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बागपत के पुराना कस्बा निवासी मोनू अपने दोस्त दिनेश और चचेरे भाई हिमांशु के साथ बाइक से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जब वह कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर रोहटा थाना क्षेत्र के भलसौना पुल के पास पहुंचे तो सरियों से भरे ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें मोनू और दिनेश की मौके पर मौत हो गई जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार वालों को सूचना दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार वाले भी मोर्चरी पहुंच गए थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।