नैनीताल जिले में खिलाड़ियों के प्रवेश पर रोक
खेल प्रशिक्षकों की तैनाती नहीं होने से खेल विभाग ने लगाई रोक हल्द्वानी।

खेल प्रशिक्षकों की तैनाती नहीं होने से खेल विभाग ने लगाई रोक हल्द्वानी। नैनीताल जिले में खेल गतिविधियों को झटका लगा है। खेल विभाग ने जिले के खेल मैदानों में खिलाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। खेल प्रशिक्षकों की तैनाती न होने से खेल विभाग ने ये फैसला लिया है। हर साल 15 अप्रैल तक खेल विभाग के तहत खेल प्रशिक्षकों की तैनाती कर दी जाती थी। इस बार अब तक खेल प्रशिक्षकों की तैनाती पर सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस वजह से खेल विभाग ने फिलहाल जिले के खेल मैदान में रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों के प्रवेश बंद कर दिए हैं।
800 खिलाड़ी हर साल लेते हैं प्रवेश अफसरों के मुताबिक नैनीताल जिले में खेल विभाग की ओर से खेल मैदानों में हर साल 800 खिलाड़ी क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलों के लिए प्रवेश लेते हैं। खेल प्रशिक्षक इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं। इस बार प्रशिक्षकों की तैनाती नहीं होने से 100 खिलाड़ी ही रजिस्ट्रेशन फार्म ले गए हैं। बीते 8 मई से खेल विभाग ने खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन फार्म देने पर पाबंदी लगा दी है। अभिभावक परेशान जिला खेल कार्यालय की ओर से खिलाड़ियों के प्रवेश पर स्टेडियम में पाबंदी लगाए जाने से अभिभावक परेशान हैं। शुक्रवार को अपने बच्चों के स्पोट्स स्टेडियम हल्द्वानी, गौलापार अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रवेश के लिए पहुंचे अभिभावक बैरंग लौट गए। कोट: खेल प्रशिक्षकों की तैनाती नहीं होने से जिले के खेल मैदानों में फिलहाल खिलाड़ियों के प्रवेश पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। निर्मला पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।