एनसीसी कैडेटो को दी गई सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी
Kausambi News - भवंस मेहता महाविद्यालय में एनसीसी के छात्रों ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर चर्चा की। एनसीसी अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने स्ट्राइक की जानकारी दी...
भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में गुरुवार को नेशनल कैडेट कोर के छात्र-छात्राओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर मंथन किया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने सभी एनसीसी कैडेटों को भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी प्रदान की। एनसीसी अधिकारी ने कहा कि यह सर्जिकल स्ट्राइक आतंकवाद की जड़ पर प्रहार है। इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी प्रोफेसर डॉ. सीपी श्रीवास्तव जो भूतपूर्व वायु सैनिक भी है अपने सैन्य जीवन के बारे में कैडेटों को बताया। उन्होंने कहा की एनसीसी के कैडेटों को अपने जीवन में अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा को अपनाना चाहिए।
उन्हें देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग करने की भावना रखनी चाहिए तथा परिवार और समाज को देशभक्ति के भाव से जोड़कर राष्ट्रधर्म में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने देश के वीर सैनिकों के अदम्य वीरता की सराहना की और छात्र-छात्राओं को अपने हृदय में देशभक्ति की भावना जगाए रखने की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रो. सतीश चंद्र तिवारी, प्रो. श्वेता यादव, प्रो. विमलेश सिंह यादव, प्रो. योगेश मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी, डॉ. राहुल राय, डॉ. मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।