Mock Drill in GurSahayGanj 15-Minute Blackout Following Indian Airstrike on Pakistan सायरन बजते ही लोगों ने बंद कर दी लाइट, छा गया अंधेरा, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMock Drill in GurSahayGanj 15-Minute Blackout Following Indian Airstrike on Pakistan

सायरन बजते ही लोगों ने बंद कर दी लाइट, छा गया अंधेरा

Kannauj News - गुरसहायगंज, संवाददाता। भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 7 May 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
सायरन बजते ही लोगों ने बंद कर दी लाइट, छा गया अंधेरा

गुरसहायगंज, संवाददाता। भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को नगर के जीटी रोड पर मॉक ड्रिल के तहत ब्लैक आउट किया गया। 15 मिनट के ब्लैक आउट के चलते अंधेरा कायम हो गया। पुलिस का सायरन बजते ही लोगों ने लाइट बंद कर दी। बुधवार की सुबह ही पुलिस ने जीटी रोड तिराहा से लेकर चौराहे तक मॉक ड्रिल की घोषणा की थी। जिसके लिए दुकानदारों व व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई। इसके अलावा नगर पालिका प्रशासन ने भी नगर में मुनादी कराई। प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया कि मॉक ड्रिल के तहत जीटी रोड तिराहे से लेकर चौराहे तक रात आठ बजे से 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट किया जाना था।

पुलिस प्रशासन व नगर पालिका की मुनादी के बाद रात के आठ बजते ही दुकानदारों व नागरिकों ने अपने घरों की लाइट 15 मिनट के लिए बंद कर दी। जिससे जीटी रोड पर अंधेरा छा गया। मॉक ड्रिल के तहत हुए इस कार्य में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और सहयोग किया। इस दौरान जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन भी रोक दिया गया। ब्लैक आउट की घोषणा से पहले ही तमाम दुकानदार अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। जो दुकान व बाजार खुला रह गए उन्होंने मॉक ड्रिल के तहत 15 मिनट के लिए रोशनी बंद कर दी। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। पुलिस के वाहनों का जैसे ही सायरन बजा लोगों ने अपने घरों दुकानों की रोशनी बंद कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।