मानव जनित आपदा से बचकर ही हम कर सकते अपना विकास
Kannauj News - कन्नौज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मानव जनित और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने महिलाओं को जागरूक करने और आपदा प्रबंधन में उनकी भूमिका को समझाने...

कन्नौज, संवाददाता। आपदाएं कई प्रकार की होती हैं। मानव जनित आपदा एवं प्राकृतिक आपदा, इन दोनों प्रकार की आपदाओं को समझे एवं जानें। प्रकृतिक आपदा वह है जिसको रोका नहीं जा सकता है, किन्तु उससे बचाव हेतु उपाय किये जा सकते हैं। मानव जनित आपदा से हमको निपटना है। मानव जनित आपदा से बचेगें तभी हम अपना विकास कर सकते हैं। आपदाओं से बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। यह बात जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जिला पंचायत प्रिया शाक्य के साथ संयुक्त रूप से विकास भवन के हर्षवर्धन सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए कही।
आपदा जोखिम न्यूनीकरण में महिला स्वंय सहायता समूहों की भूमिका पर आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आपदाओं से बचाव हेतु जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मातृ शक्ति इसको ध्यान से सुने और समझे तथा समाज को जागरूक करने का कार्य करें। कहा कि आपदा से निपटने के लिए लोगों को प्रेरित और जागरूक किया जाये। कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ यह ऐतिहासिक ऑपरेशन चलाया है। इसके लिए भारतीय सेना के शौर्य को प्रणाम व देश के प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद। प्रशिक्षण मे विभिन्न प्रकार की आपदाओं का परिदृश्य, आपदाओं का प्रकार एवं संवेदनशीलता, आपदा जोखिम प्रबंधन एवं न्यूनीकरण के उपाय तथा राहत मानक के संबंध में जानकारी दी गई। इसी प्रकार अग्निकांड से बचाव तथा बुनियादी जीवन रक्षक कौशल एवं प्राथमिक चिकित्सा पर प्रशिक्षण दिया गया। महिला स्वंय सहायता समूहों की आपदा जोखिम न्यूनीकरण में भागीदारी एवं आपदा के दौरान आपातकाल में महिलाओं की प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में भूमिका व आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न वीडियो एंव आईईसी सामग्री का प्रर्दशन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, जिला आपदा विशेषज्ञ जय लक्ष्मी पाण्डेय, सहित संबेधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।