Police Initiative in Barabanki SP Arpit Vijayvargiya Launches Community Dialogue for Quick Problem Resolution ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं का समाधान, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsPolice Initiative in Barabanki SP Arpit Vijayvargiya Launches Community Dialogue for Quick Problem Resolution

ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं का समाधान

Barabanki News - बाराबंकी में एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पुलिस चौपाल की पहल शुरू की है। हर बुधवार को थानों की ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित किया जा रहा है, जहां भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 7 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं का समाधान

बाराबंकी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पुलिस चौपाल की पहल शुरू की है। इस पहल के तहत प्रत्येक बुधवार को जनपद के सभी थानों की एक-एक ग्राम पंचायत में पुलिस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, इसका उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही प्राथमिक समाधान करना है। बुधवार को जिले के सभी थानों में राजस्व व पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान भूमि विवाद, रुपये की लेन-देन, चकमार्ग, नाली आदि से संबंधित शिकायतों को सुनकर मौके पर ही प्राथमिक स्तर पर निस्तारण कराया गया।

ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे पुलिस-जन संबंधों को मजबूत करने वाली पहल बताया। चौपाल के दौरान ग्राम अपराध रजिस्टर में दर्ज विवादित मामलों की समीक्षा की गई और उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही शस्त्र धारकों और हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी भी एकत्र की गई। उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 1076, 108 व 1930 की जानकारी देकर सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया। चौपाल में कई मामलों का मौके पर समाधान किया गया। थाना सतरिख में तीन वर्षों से लंबित विधवा पेंशन प्रकरण का निस्तारण कराया गया। थाना फतेहपुर के ग्राम शेवली में 20 साल पुराने नाली और खड़ंजे के विवाद का समाधान किया गया। थाना जैदपुर के ग्राम हरख में जमीन के दो विवाद सुलझाए गए। थाना मसौली के बड़ा गांव में पैतृक संपत्ति विवाद का हल निकाला गया। थाना रामनगर के ग्राम लोधपुरवा में नाली और मेड़ के दो मामलों का समाधान कराया गया। गांव में समस्याओं का समाधान मिलने से लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।