7 latest fancy stylish neckline designs for suits front and back neck design trendy stitching ideas सूट के गले के बनवा लें ये 7 फैंसी डिजाइन, सिलवाने से पहले देखें क्या चल रहा ट्रेंड!
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसूट के गले के बनवा लें ये 7 फैंसी डिजाइन, सिलवाने से पहले देखें क्या चल रहा ट्रेंड!

सूट के गले के बनवा लें ये 7 फैंसी डिजाइन, सिलवाने से पहले देखें क्या चल रहा ट्रेंड!

Neckline Design: गर्मियों में अपने वॉर्डरोब में नए सूट शामिल करने जा रही हैं, तो ये फैंसी नेकलाइन जरूर देख लें। ये आपके सिंपल सूट को डिजाइनर लुक ना दें तो कहना।

Anmol ChauhanMon, 5 May 2025 05:18 PM
1/8

सूट में एड करें स्टाइल का टच

ज्यादातर इंडियन लेडीज डेली वियर के लिए सूट पहनना पसंद करती हैं। एक तो ये देखने में काफी फैंसी लगते हैं और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होते हैं। अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कुछ नए सूट एड करने की सोच रही हैं, तो ये फैंसी नेकलाइन आपको जरूर देख लेनी चाहिए। अब सूट को वही सिंप, प्लेन और बोरिंग रखने में बजाए क्यों ना आप उसमें थोड़ा सा स्टाइल एड करें। यहां दिए गए ये स्टाइलिश डिजाइन, आपके सूट में यही स्टाइल का टच एड करेंगे। (All Image Credit: Pinterest)

2/8

स्टाइलिश स्क्वायर शेप नेकलाइन

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप फ्रंट में इस तरह की फैंसी नेकलाइन बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी फैंसी लगेगी। इसे आप हर तरह के सूट के साथ स्टिच करा सकती हैं।

3/8

डीप वी शेप नेकलाइन

आजकल वी शेप नेकलाइन काफी ट्रेंड में है। आप भी अपने सूट को ट्रेंडी लुक देने के लिए बैक पर ये फैंसी डिजाइन स्टिच करा सकती हैं। अपने कंफर्ट के हिसाब से आप इसे कम या ज्यादा डीप रख सकती हैं।

4/8

फ्रंट पर बनवाएं ये फैंसी पैटर्न

सूट की फ्रंट नेकलाइन को आप कुछ इस तरह से स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा ट्रेंडी और यूनिक लगेगी। डेली वियर के सिंपल सूटों में स्टाइल का तड़का एड करने के लिए ये बेस्ट है।

5/8

स्टाइलिश बैक लुक

सूट की बैक फैंसी रखना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। ये फैंसी पैटर्न सिंपल कॉटन सूटों के लिए एकदम परफेक्ट है। आप चाहें तो हेवी लुक के लिए लटकन भी एड करा सकती हैं।

6/8

नेकलाइन पर कराएं फैंसी कट वर्क

कट वर्क से भी नेकलाइन को और खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। इस तरह का फ्लोरल पैटर्न स्टिच करा कर आप अपने डेली वियर सूट को और भी स्पेशल बना सकती हैं।

7/8

स्टाइलिश स्लीव्स के साथ नेकलाइन

अपने डेली वियर सूट के लिए आप कुछ इस तरह का डिजाइन भी चूज कर सकती हैं। इसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन और फैंसी स्लीव्स आपके सूट को काफी फैंसी लुक देंगी। आपने सिंपल सूट के लिए आप ये डिजाइन पिक कर सकती हैं।

8/8

हैंडमेड लटकन से मिलेगा हेवी लुक

अपने सूट को थोड़ा हेवी लुक देना चाहती हैं, तो इस तरह स्क्वायर शेप नेकलाइन डिजाइन करा सकती हैं। इसमें हैंडमेड लटकन लगवाकर आप अपने सिंपल सूट को और हेवी लुक भी दे सकती हैं।