happy mothers day 2025 gift ideas 7 heart touching gift options to make your mom feel special and happy मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील करवाने के लिए दें ये 7 तोहफे, आंखों से झलक पड़ेगा प्यार
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलमदर्स डे पर मां को स्पेशल फील करवाने के लिए दें ये 7 तोहफे, आंखों से झलक पड़ेगा प्यार

मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील करवाने के लिए दें ये 7 तोहफे, आंखों से झलक पड़ेगा प्यार

Mother’s Day Gift Ideas: इस दिन हर बच्चा भले ही उम्र के किसी भी पड़ाव पर क्यों ना हो, लेकिन अपनी मां को प्यार से गले लगाकर एक खास तोहफा जरूर देता है। अगर आप अब तक मदर्स डे का कोई गिफ्ट अपनी मम्मी के लिए नहीं सोच पाए हैं तो ये कुछ बेहतरीन ऑप्‍शंस आपकी मदद कर सकते हैं।

Manju MamgainMon, 5 May 2025 11:02 PM
1/7

मदर्स डे गिफ्ट आइडिया

मदर्स डे 2025 का दिन एक मां के लिए ही नहीं बल्कि उसके बच्चों के लिए भी बेहद खास होता है। बिजी लाइफस्टाइल की वजह से दिल में छिपे प्यार को बच्चे अकसर मां से जाहिर नहीं कर पाते हैं। लेकिन मातृ दिवस 2025 हर बच्चे को यह मौका देता है। इस दिन हर बच्चा भले ही उम्र के किसी भी पड़ाव पर क्यों ना हो, लेकिन अपनी मां को प्यार से गले लगाकर एक खास तोहफा जरूर देता है। अगर आप अब तक मदर्स डे का कोई गिफ्ट अपनी मम्मी के लिए नहीं सोच पाए हैं तो ये कुछ बेहतरीन ऑप्‍शंस आपकी मदद कर सकते हैं। Pic Credit: Shutterstock

2/7

ज्वेलरी

अगर आपकी मम्मी को ज्वेलरी पहनने का शौक है तो आप उन्हें इस मदर्स डे कोई प्यार सा नेकलेस, कंगन, या अंगूठी उपहार में दे सकते हैं।

3/7

मसाज वाउचर

घर में सबका ख्याल रखने वाली मम्मी अकसर अपनी सेहत और आराम को नजरअंदाज कर दिया करती है। ऐसे में इस मदर्स डे आप अपनी मां को आराम देने के लिए कोई स्पा पैकेज या घरेलू मसाज किट गिफ्ट कर सकते हैं। आपका यह उपहार उनके तनाव को कम करने में उनकी मदद करेगा। Pic Credit: Shutterstock

4/7

कुकवेयर

अगर मां को खाना बनाना बेहद पसंद है, तो आप उन्हें इलेक्ट्रिक चॉपर, एयर फ्रायर, या स्टाइलिश कुकवेयर सेट जैसे उपहार दे सकते हैं।

5/7

कार्ड

अगर आप व्यस्त रहने की वजह से अपनी मां से दिल की बातें शेयर नहीं कर पाते है तो इस मदर्स डे उनके लिए अपने हाथों से एक कार्ड बनाकर उसमें दिल की सारी बातें लिखें। उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। यकीन मानिए आपका यह गिफ्ट उन्हें भावुक कर देगा। Pic Credit: Shutterstock

6/7

हैंडबैग या वॉलेट

आपका गिफ्ट किया हुआ एक ट्रेंडी हैंडबैग या वॉलेट, जो मां के स्टाइल को सूट करे, उनके रोजमर्रा के लुक को बेहतर बना सकता है। Pic Credit: Shutterstock

7/7

कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम या एल्बम

परिवार की यादों से भरा फोटो फ्रेम या एल्बम बनाएं, जिसमें मां की पसंदीदा तस्वीरें हों। आपका यह गिफ्ट उनके दिल को छू लेगा। Pic Credit: Shutterstock