मदर्स डे 2025 का दिन एक मां के लिए ही नहीं बल्कि उसके बच्चों के लिए भी बेहद खास होता है। बिजी लाइफस्टाइल की वजह से दिल में छिपे प्यार को बच्चे अकसर मां से जाहिर नहीं कर पाते हैं। लेकिन मातृ दिवस 2025 हर बच्चे को यह मौका देता है। इस दिन हर बच्चा भले ही उम्र के किसी भी पड़ाव पर क्यों ना हो, लेकिन अपनी मां को प्यार से गले लगाकर एक खास तोहफा जरूर देता है। अगर आप अब तक मदर्स डे का कोई गिफ्ट अपनी मम्मी के लिए नहीं सोच पाए हैं तो ये कुछ बेहतरीन ऑप्शंस आपकी मदद कर सकते हैं। Pic Credit: Shutterstock
अगर आपकी मम्मी को ज्वेलरी पहनने का शौक है तो आप उन्हें इस मदर्स डे कोई प्यार सा नेकलेस, कंगन, या अंगूठी उपहार में दे सकते हैं।
घर में सबका ख्याल रखने वाली मम्मी अकसर अपनी सेहत और आराम को नजरअंदाज कर दिया करती है। ऐसे में इस मदर्स डे आप अपनी मां को आराम देने के लिए कोई स्पा पैकेज या घरेलू मसाज किट गिफ्ट कर सकते हैं। आपका यह उपहार उनके तनाव को कम करने में उनकी मदद करेगा। Pic Credit: Shutterstock
अगर मां को खाना बनाना बेहद पसंद है, तो आप उन्हें इलेक्ट्रिक चॉपर, एयर फ्रायर, या स्टाइलिश कुकवेयर सेट जैसे उपहार दे सकते हैं।
अगर आप व्यस्त रहने की वजह से अपनी मां से दिल की बातें शेयर नहीं कर पाते है तो इस मदर्स डे उनके लिए अपने हाथों से एक कार्ड बनाकर उसमें दिल की सारी बातें लिखें। उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। यकीन मानिए आपका यह गिफ्ट उन्हें भावुक कर देगा। Pic Credit: Shutterstock
आपका गिफ्ट किया हुआ एक ट्रेंडी हैंडबैग या वॉलेट, जो मां के स्टाइल को सूट करे, उनके रोजमर्रा के लुक को बेहतर बना सकता है। Pic Credit: Shutterstock
परिवार की यादों से भरा फोटो फ्रेम या एल्बम बनाएं, जिसमें मां की पसंदीदा तस्वीरें हों। आपका यह गिफ्ट उनके दिल को छू लेगा। Pic Credit: Shutterstock