Corruption in MGNREGA Works in Amarpur Farmers Protest Against Incomplete Canal Dredging मनरेगा से हो रही डांड खुदाई के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsCorruption in MGNREGA Works in Amarpur Farmers Protest Against Incomplete Canal Dredging

मनरेगा से हो रही डांड खुदाई के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कार्यों में लूट मची हुई है। किसानों को पटवन की सुविधा उ

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 6 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा से हो रही डांड खुदाई के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा कार्यों में लूट मची हुई है। किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने वाले नहर, बांध एवं डांड की खुदाई में केवल घास छीलने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जाता है। यहां तक कि प्राक्कलन के बिना ही काम शुरू कर दिया जाता है तथा किसी प्रकार का विरोध नहीं होने पर इसका प्राक्कलन तैयार कर राशि का भुगतान कर दिया जाता है। ऐसा ही मामला सलेमपुर पंचायत के किसनपुर गांव में हो रहे कोल्हुआ बांध के लबका डांड का है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के किसानों की जमीन के पटवन का यह मुख्य साधन है।

इसकी खुदाई शुरू होने पर उन लोगों को खुशी हुई कि अब नहर में पानी जमा रहेगा तथा उन लोगों को पटवन की सुविधा मिलेगी। लेकिन डांड की खुदाई शुरू हुई तो देखा कि मजदूरों द्वारा सिर्फ घास छीलने का काम किया जा रहा है। इसके विरोध में किसानों ने कार्य स्थल पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह डांड कहीं गहरी है तो कहीं ऊंची है। ऊंची जगह से मिट्टी की खुदाई करने के बजाए घास से गहरी जगह को भरने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण बिंदेश्वरी सिंह, संजीव कुमार, मुकेश सिंह, सीताराम सिंह, विकास सिंह, बिनोद चौधरी, फंटूश कुमार, प्रकाश सिंह आदि ने कहा कि गांव के अधिकांश लोग सब्जी की खेती करते हैं। जिसमें पानी की हर वक्त जरूरत होती है। लेकिन डांड की खुदाई के नाम पर सिर्फ घास छीलने का काम हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह डांड जेठौर स्कीम से निकलती है तथा इससे फरीदपुर गांव तक पटवन होता है तथा क्षेत्र के काफी किसान इससे लाभान्वित होते हैं। लेकिन किसानों की सुविधा का ध्यान रखने की जगह विकास योजनाओं में लूट मची हुई है। इस योजना में कितनी राशि खर्च होगी इसका भी कोई उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि कार्य स्थल पर बोर्ड तो लगाया गया है लेकिन उसमें कुछ भी अंकित नहीं है। इस संबंध में मनरेगा पीओ अमित कुमार ने कहा कि नहर की खुदाई सही ढंग से कराने का निर्देश पंचायत रोजगार सेवक को दिया गया है। काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।