Mission Family Development Awareness Campaign on Family Planning Launched हरी झंडी दिखा परिवार नियोजन रथ किया रवाना, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMission Family Development Awareness Campaign on Family Planning Launched

हरी झंडी दिखा परिवार नियोजन रथ किया रवाना

करौं। मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत, परिवार नियोजन की जानकारी के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 22 दिनों तक विभिन्न गांवों में स्थायी और अस्थायी विधियों की जानकारी दी जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 6 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
हरी झंडी दिखा परिवार नियोजन रथ किया रवाना

करौं। मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन के विभिन्न विधियों की जानकारी के लिए प्रचार वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं से हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके सिंह ने बताया कि 22 दिनों तक करौं व मारगोमुंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर परिवार नियोजन के स्थायी विधि एवं अस्थायी विधि के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी रथ के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाता है। प्रभारी ने बताया कि अब 12 महीने ही लोगों को स्थायी विधि के तहत महिला बंध्याकरण पुरुष नसबंदी किया जाता है, इसकी जानकारी लोगों को व्यापक रूप से दी जा रही है।

पूर्व में लोगों में यह भ्रांतियां थी कि ठंड के दिनों में ही महिला बंध्याकरण कराना चाहिए। मौके पर छोटा परिवार, सुखी परिवार, बच्चे दो ही अच्छे, शादी 21 वर्ष के बाद एवं बच्चे 23 वर्ष के बाद, परिवार नियोजन अपने एवं जिंदगी खुशहाल बनाए संबंधी स्लोगन पर सरकार के आदेशानुसार गावं-गावं में दीवाल लेखन भी सहिया द्वारा की जा रही है। मौक़े पर बेम संजय पाठक, बीडीएम अमित कुमार, बीटीटी पंकज राय, लखन सिंह, महेंद्र सिंह, एएनएम नमिता कुमारी, रीता कुमारी, धर्मशिला कुमारी, सहिया साथी मोनी खातून, मरियम खातून, लिपिक रोबर्ट मुर्मू सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।