Youth Dies After Beating Over Stolen Bicycle for Alcohol साइकिल चोरी के शक में युवक की पिटाई, इलाज के अभाव में मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Dies After Beating Over Stolen Bicycle for Alcohol

साइकिल चोरी के शक में युवक की पिटाई, इलाज के अभाव में मौत

Badaun News - एक युवक की शराब पीने के लिए साइकिल चोरी करने पर पिटाई के कारण मौत हो गई। आरोप है कि तीन युवकों ने उसे पीटकर मुर्गा बनाया और माफी मंगवाई। गंभीर चोटों के कारण युवक की दो दिन बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 6 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
साइकिल चोरी के शक में युवक की पिटाई, इलाज के अभाव में मौत

शराब पीने के लिए साइकिल चुराने वाले एक युवक की पिटाई की वजह से मौत हो गई। आरोप है कि आरोपियों ने पहले जमकर पीटा उसके बाद मुर्गा बनाकर माफी मंगवाई गई। गंभीर चोटों और इलाज के अभाव में युवक की दो दिन बाद मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ न होने की वजह से विसरा सुरक्षति कर जांच के लिए भेजा गया है। मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव नागर झूना गांव का है। गांव सहसपुर के रहने वाले 32 वर्षीय अवनीश 30 अप्रैल को पड़ोस के गांव बन्नी गया था। अवनीश शराब का आदी था और उस समय उसके पास शराब खरीदने के पैसे नहीं थे।

इसी बीच उसने बन्नी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की चक्की के बाहर खड़ी साइकिल चुरा ली। वह साइकिल लेकर नागरझूना गांव शराब के ठेके पर चला गया और वहीं उसे बेचकर शराब पीने लगा। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे अवनीश के भाई अमन ने बताया कि उक्त व्यक्ति को जब साइकिल चोरी का पता चला तो वह अपने साथियों के साथ नागरझूना पहुंचा। आरोप है कि तीनों ने मिलकर अवनीश को पकड़ लिया और लाठी-डंडों, बेल्टों से जमकर पीटा। बाद में उसे मुर्गा बनाकर माफी मंगवाई गई। मारपीट के बाद तीनों युवक गाली देते हुए फरार हो गए। घायल अवनीश किसी तरह अपने घर पहुंचा और बहन व परिवार को आपबीती सुनाई। बहन उसे गांव के डॉक्टर के पास ले गई, लेकिन इलाज पर्याप्त नहीं हो सका। अगले ही दिन अवनीश को खून की उल्टियां होने लगीं और दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने बिल्सी कोतवाली पुलिस को सूचना दी पुलिस ने अवनीश के शव को पोस्टमार्टम को भेज कर पड़ता शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षति कर जांच के लिए भेजा है। मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।