Chhau Dance Celebrated at Bhagta Festival in Kasmar Bihar बगियारी में भोक्ता पर्व पर छऊ नृत्य का आयोजन, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsChhau Dance Celebrated at Bhagta Festival in Kasmar Bihar

बगियारी में भोक्ता पर्व पर छऊ नृत्य का आयोजन

कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत में भगता पर्व के अवसर पर छऊ नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। बंगाल के कलाकारों ने आकर्षक प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व उपप्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 6 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
बगियारी में भोक्ता पर्व पर छऊ नृत्य का आयोजन

कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड अंतर्गत टांगटोना पंचायत के बगियारी में भगता पर धूमधाम के अवसर पर रविवार की रात को छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। बंगाल के प्रसिद्ध छऊ नृत्य कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति कर रात भर दर्शकों को बांधे रखा। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व उपप्रमुख व पंसस ज्योत्सना झा व समाजसेवी तपन कुमार झा ने फीता काट कर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भगता पर्व शिव की कठोर उपासना का पर्व है और इसमें अनेक धार्मिक और सामाजिक संदेश छुपे हुए हैं। उन्होंने छऊ नृत्य के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे संस्कृत अभिक्रम को बढ़ावा मिलता है।

इससे पहले मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष धनी लाल गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुबोध गोस्वामी, सचिव व संचालक जगेश्वर गोसाई, कोषाध्यक्ष विनोद गोसाई के अलावा पिंटू गोसाई, निर्मल गोसाई, सागर गोसाई, कालेश्वर गोसाई, सुरेश गोस्वामी, मांझू गोस्वामी, कन्हाई गोस्वामी, नानू गोस्वामी, ठाकुर नाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।