सोनपुरा में मारुति नंदन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के पिरवाटांड़ में पांच दिवसीय मारुति नंदन प्रतिमा एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो और अन्य प्रमुख...

कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के पिरवाटांड़ में पांच दिवसीय मारुति नंदन प्रतिमा एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं बोकारो जिला बीस सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक एवं स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान यज्ञ कमिटी के पदाधिकारियों ने बताया कि 6 मई से लेकर 8 मई तक यज्ञ वेदी की पूजा अर्चना, परिक्रमा, हवन व प्रसाद वितरण के बाद रात्रि में अयोध्या से आए कथावाचकों द्वारा भक्ति प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 9 मई की रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि यज्ञ एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से गांव एवं आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो जाता है। इससे श्रद्धालुओं के अंदर आस्था एवं भक्ति भावना का विकास होता है। भाजपा नेता लक्ष्मण नायक ने कहा कि पिरवाटांड़ के ग्रामीणों की भक्ति एवं आस्था से पूरा गांव भक्ति के रंग में रंग गया है। इससे गांव में सुख समृद्धि एवं तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। मौके पर छोगालाल सिंह, परमेश्वर सिंह, सोहन कुमार सिंह, निताय सिंह,, गोपाल सिंह, अरविंद सिंह राजपूत, महेंद्र यादव, घनु सिंह व अन्य सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।