सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर सोमवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद, घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस...

अररिया,निज संवाददाता । अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर कुसियारगांव के समीप सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात बड़े वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हालांकि देर शाम तक मृतक युवक व घायल युवक की पहचान नहीं हो पाया था।वहीं घटना के बाद सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर एक्सीडेंट की तहकीकात में जुटी है। मृतक व घायल किस गाड़ी से था और कौन गाड़ी इन युवकों को टक्कर मारा इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।