इतने दिन में जरूर कर लें गंदे फ्रिज की सफाई, वरना बन जाएगा बीमारियों का घर
फ्रिज की सही समय पर सफाई ना की जाए तो सिर्फ ये ही गंदा नहीं होता, बल्कि इसमें रखा खाना भी खराब हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि कितने दिनों में फ्रिज की सफाई कर लेनी चाहिए।

फ्रिज का इस्तेमाल आजकल लगभग घर में होता है। खाने को लंबे तक फ्रेश रखना हो या ठंडी-ठंडी आइसक्रीम का मजा लेना हो, फ्रिज ने कई कामों को बड़ा आसान बना दिया है। अब रोजमर्रा में आप फ्रिज का इस्तेमाल तो करते ही हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर फ्रिज खुद ही साफ ना हो तो उसमें रखा खाना कितना सुरक्षित रहेगा? दरअसल गंदा फ्रिज बैक्टीरिया, फंगस और बदबू का घर बन सकता है, जिससे खाना भी जल्दी खराब हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज हमेशा ताजगी से भरा और साफ-सुथरा दिखे, तो उसे समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कि फ्रिज को महीने में कितनी बार साफ करना चाहिए और कैसे आप अपने फ्रिज बेहतर देखभाल कर सकते हैं।
फ्रिज के इन हिस्सों को रोज करें साफ
फ्रिज के कुछ ऐसे हिस्से होते हैं जिन्हें रोज साफ करना जरूरी होता है। उदाहरण के लिए फ्रिज का हैंडल। जिसे हम रोजाना कई बार हाथों से छूते हैं, ऐसे में इस पर बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि जब किचन की सफाई करें तो फ्रिज का हैंडल भी साफ कर दें। इसके अलावा फ्रिज की बाहरी लेयर पर भी अक्सर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, ऐसे में नियमित तौर पर इसे भी गीले कपड़े से पोछें। इसके अलावा अगर फ्रिज में कुछ गिर जाए तो उसे तुरंत अच्छे सा साफ करें, वरना फ्रिज के अंदर बैक्टीरिया पनप सकते हैं।
फ्रिज के इन हिस्सों की करें हफ्ते में सफाई
फ्रिज के डोर हैंडल, इनर ट्रे, सब्जी रखने की टोकरी आदि ऐसी जगह हैं जहाँ गंदगी जल्दी जमा होती है। इन्हें हफ्ते में एक बार गीले कपड़े और बेकिंग सोडा या सिरके से साफ करें। सब्जी की टोकरी को पूरी तरह से खाली कर के अच्छे से धोएं और फिर इसे सूखे कपड़े से पोंछे। इसके बाद ही इसमें सब्जी दोबारा स्टोर करें।
महीने में एक बार करें फ्रिज की डीप क्लीनिंग
फ्रिज को महीने में कम से कम एक बार अच्छी तरह से साफ जरूर करना चाहिए। फ्रिज की डीप क्लीनिंग के लिए सबसे पहले प्लग को हटाएं। इसके बाद फ्रिज को पूरी तरह से खाली करें और फिर एक-एक पार्ट को अलग हटाकर अच्छे से साफ करें। इसकी शेल्व्स, बास्केट और ड्रॉर को बाहर निकाल कर धोएं और फिर सुखाकर दोबारा सेट करें।
फ्रिज को लंबे समय ऐसे रखें साफ
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज साफ-सुथरा बना रहे तो इसके लिए कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है। जैसे फ्रिज में खाने को हमेशा ढककर रखें। फ्रिज में रखने के लिए एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें। अगर फ्रिज में रखा कोई सामान खराब हो गया है, तो उसे तुरंत निकाल कर बाहर करें। गलती से अगर कोई लिक्विड गिर जाए, तो तुरंत अच्छे से सफाई करें। अगर आपके घर में मैन्युअल फ्रिज है तो उसे समय-समय पर डीफ्रॉस्ट करते रहें। इसके साथ ही बदबू से बचने के लिए आप फ्रिज के अंदर थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी रख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।